ETV Bharat / city

मनोहर सरकार के 100 दिन पर हुड्डा का तंज, बोले- सरकार का मोटो है लुक बिजी डू नथिंग - look busy do nothing

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा मनोहर सरकार में 100 दिनों में कोई कार्य नहीं हुआ. सिर्फ भाषण बाजी हुई है.

Bhupinder Singh Hooda
भूपेंद्र सिंह हुड्डा, नेता प्रतिपक्ष
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 1:34 PM IST

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी ने 100 दिनों में कोई काम नहीं किया सिर्फ बातें की हैं. प्रदेश को सरकार चाहिए भाषण नहीं. हुड्डा ने कहा कि जो ट्यूवेल 10 हजार में लगता था वो आज 2 लाख रुपये में लग रहा है.

'घोटाले पर घोटाले'

हुड्डा ने कहा कि माइनिंग घोटाला तकरीबन डेढ़ हजार करोड़ का घोटाला है. हम इसकी जांच की मांग कर रहे है पर सरकार जांच नहीं करवा रही. हुड्डा ने कहा धान खरीद घोटाला में अलग-अलग बयान आ रहे हैं, कोई कह रहा है कि घोटाला हुआ, कोई मना कर रहा है.

हुड्डा ने कहा-इनका मोटो है लुक बिजी डू नथिंग

उन्होंने कहा कि ये घोटाला 90 करोड़ का नहीं हजारों करोड़ का है. धान पैदा नहीं हुआ उसकी खरीद की गई. उन्होंने कहा कि किसान को एमएसपी से भी कम रेट पर धान बेचना पड़ा. हुड्डा ने कहा कि हम सीबीआई से जांच की मांग करते हैं, सरकार बच क्यों रही है.

'हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी'

हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा में बेरोजगारी पूरे देश में सबसे ज्यादा है. हुड्डा ने कहा कि किसान आज कर्ज में डूबा है. बेरोजगारी बढ़ रही है. शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है. आज 40 हजार शिक्षकों की जरूरत है. कई स्कूलों में एक-दो टीचर हैं. ये सरकार स्कूल बंद कर रही हैं.

'100 दिन में कोई काम नहीं किया'

उन्होंने कहा कि सरकार में 100 दिन में कोई काम नहीं किया. इनका मोटो है कि लुक बिजी डू नथिंग. हुड्डा ने कहा कि इन्होंने पहले 20 दिन महकमे बांटने में निकाल दिए, 15 दिन ये सीआईडी को लेकर निकाल दिए. 20 दिन इन्होंने दिल्ली चुनाव में लगा दिए. हुड्डा ने कहा कि अब ये प्री बजट की तैयारियों में लगे हैं कभी अफसर को बुलाते हैं. कभी एमपी से राय मांगते हैं, जबकि आर्थिक सर्वे नहीं हुआ, प्रदेश के क्या स्थिति है. उन्होंने कहा कि ये सरकार दिशाहीन है. घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की तरफ इस सरकार ने एक भी कदम नहीं उठाया .

'एसवाईएल पर सरकार को घेरा'

इसके साथ ही हुड्डा ने एसवाईएल के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने ये क्यों माना की बैठक में बात करेंगे. जब कोर्ट का ऑर्डर हरियाणा के पक्ष में आया था तो क्यों देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री को कहता हूं कि हरियाणा के हित में जहां कहेंगे वहां कंधा से कंधा मिलाकर चलूंगा.

'प्रदेश पर कर्जा बढ़ा'

उन्होंने कहा कि 2014 में मैंने बजट पेश किया था उस समय प्रदेश पर कर्जा 61 हजार करोड़ था, अब 1 लाख 81 हजार के पार हो गया. हमने उस समय रेलवे, यूनिवर्सिटी बनाई, मेट्रो लाए, जमीन एक्वायर की, सरकार बताए इनमें से क्या किया. ये सरकार सिर्फ बुलेट ट्रेन की स्पीड से भ्रष्टाचार चला रही है.

हुड्डा ने कहा कि अनस्किल्ड के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान पहले से ही है. इन्होंने पढ़ाने वालों को चपड़ासी लगा दिया. सरकार बताए कानून व्यवस्था, बेरोजगारी की क्या व्यवस्था है, जनता को शासन चाहिए भाषण नहीं.

उन्होंने कहा कि विधायकों को 5 करोड़ ग्रांट देने की बात करती है लेकिन उस की कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई. सरकार के सुशासन वर्ष 2020 पर हुड्डा ने कहा कि ये कुशासन वर्ष है. मुख्यमंत्री के विपक्ष को बेरोजगार वाले बयान पर हुड्डा ने कहा कि जब प्रदेश की जनता को ही बेरोजगार बना दिया तो हम भी बेरोजगार हो गए.

दिल्ली की हार पर आत्ममंथन करे कांग्रेस

दिल्ली में कांग्रेस के प्रदर्शन पर हुड्डा ने कहा कि ये एक चिंता का विषय है, पार्टी को इस का अध्यन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 लड़कियों समेत 7 गिरफ्तार

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी ने 100 दिनों में कोई काम नहीं किया सिर्फ बातें की हैं. प्रदेश को सरकार चाहिए भाषण नहीं. हुड्डा ने कहा कि जो ट्यूवेल 10 हजार में लगता था वो आज 2 लाख रुपये में लग रहा है.

'घोटाले पर घोटाले'

हुड्डा ने कहा कि माइनिंग घोटाला तकरीबन डेढ़ हजार करोड़ का घोटाला है. हम इसकी जांच की मांग कर रहे है पर सरकार जांच नहीं करवा रही. हुड्डा ने कहा धान खरीद घोटाला में अलग-अलग बयान आ रहे हैं, कोई कह रहा है कि घोटाला हुआ, कोई मना कर रहा है.

हुड्डा ने कहा-इनका मोटो है लुक बिजी डू नथिंग

उन्होंने कहा कि ये घोटाला 90 करोड़ का नहीं हजारों करोड़ का है. धान पैदा नहीं हुआ उसकी खरीद की गई. उन्होंने कहा कि किसान को एमएसपी से भी कम रेट पर धान बेचना पड़ा. हुड्डा ने कहा कि हम सीबीआई से जांच की मांग करते हैं, सरकार बच क्यों रही है.

'हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी'

हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा में बेरोजगारी पूरे देश में सबसे ज्यादा है. हुड्डा ने कहा कि किसान आज कर्ज में डूबा है. बेरोजगारी बढ़ रही है. शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है. आज 40 हजार शिक्षकों की जरूरत है. कई स्कूलों में एक-दो टीचर हैं. ये सरकार स्कूल बंद कर रही हैं.

'100 दिन में कोई काम नहीं किया'

उन्होंने कहा कि सरकार में 100 दिन में कोई काम नहीं किया. इनका मोटो है कि लुक बिजी डू नथिंग. हुड्डा ने कहा कि इन्होंने पहले 20 दिन महकमे बांटने में निकाल दिए, 15 दिन ये सीआईडी को लेकर निकाल दिए. 20 दिन इन्होंने दिल्ली चुनाव में लगा दिए. हुड्डा ने कहा कि अब ये प्री बजट की तैयारियों में लगे हैं कभी अफसर को बुलाते हैं. कभी एमपी से राय मांगते हैं, जबकि आर्थिक सर्वे नहीं हुआ, प्रदेश के क्या स्थिति है. उन्होंने कहा कि ये सरकार दिशाहीन है. घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की तरफ इस सरकार ने एक भी कदम नहीं उठाया .

'एसवाईएल पर सरकार को घेरा'

इसके साथ ही हुड्डा ने एसवाईएल के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने ये क्यों माना की बैठक में बात करेंगे. जब कोर्ट का ऑर्डर हरियाणा के पक्ष में आया था तो क्यों देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री को कहता हूं कि हरियाणा के हित में जहां कहेंगे वहां कंधा से कंधा मिलाकर चलूंगा.

'प्रदेश पर कर्जा बढ़ा'

उन्होंने कहा कि 2014 में मैंने बजट पेश किया था उस समय प्रदेश पर कर्जा 61 हजार करोड़ था, अब 1 लाख 81 हजार के पार हो गया. हमने उस समय रेलवे, यूनिवर्सिटी बनाई, मेट्रो लाए, जमीन एक्वायर की, सरकार बताए इनमें से क्या किया. ये सरकार सिर्फ बुलेट ट्रेन की स्पीड से भ्रष्टाचार चला रही है.

हुड्डा ने कहा कि अनस्किल्ड के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान पहले से ही है. इन्होंने पढ़ाने वालों को चपड़ासी लगा दिया. सरकार बताए कानून व्यवस्था, बेरोजगारी की क्या व्यवस्था है, जनता को शासन चाहिए भाषण नहीं.

उन्होंने कहा कि विधायकों को 5 करोड़ ग्रांट देने की बात करती है लेकिन उस की कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई. सरकार के सुशासन वर्ष 2020 पर हुड्डा ने कहा कि ये कुशासन वर्ष है. मुख्यमंत्री के विपक्ष को बेरोजगार वाले बयान पर हुड्डा ने कहा कि जब प्रदेश की जनता को ही बेरोजगार बना दिया तो हम भी बेरोजगार हो गए.

दिल्ली की हार पर आत्ममंथन करे कांग्रेस

दिल्ली में कांग्रेस के प्रदर्शन पर हुड्डा ने कहा कि ये एक चिंता का विषय है, पार्टी को इस का अध्यन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 लड़कियों समेत 7 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.