चंडीगढ़: बरोदा उपचुनाव को लेकर हरियाणा में सियासी पारा गर्माता जा रहा है. उपचुनाव को लेकर नेता लगातार बरोदा विधानसभा का दौरा कर एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं अब नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि इस बार बरोदा उपचुनाव में बरोदा की जनता सरकार को सबक सिखाएगी.
भूपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट कर कहा कि बरोदा में लोग सरकार को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है. बीजेपी की जन विरोधी नीतियां और किसान विरोधी बेतुकी बयानबाजी ख़ुद ही उसकी लुटिया डुबो देंगे, सरकारी प्रलोभन काम नहीं आएगा. बरोदा की स्वाभिमानी जनता 6 साल के तिरस्कार का बदला इस उपचुनाव में जरूर लेगी.
-
बरोदा में लोग सरकार को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बीजेपी की जन विरोधी नीतियां और किसान विरोधी बेतुकी बयान ख़ुद ही उसकी लुटिया डुबो देंगे, सरकारी प्रलोभन काम नहीं आएगा। बरोदा की स्वाभिमानी जनता 6 साल के तिरस्कार का बदला इस उपचुनाव में ज़रूर लेगी।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) August 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बरोदा में लोग सरकार को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बीजेपी की जन विरोधी नीतियां और किसान विरोधी बेतुकी बयान ख़ुद ही उसकी लुटिया डुबो देंगे, सरकारी प्रलोभन काम नहीं आएगा। बरोदा की स्वाभिमानी जनता 6 साल के तिरस्कार का बदला इस उपचुनाव में ज़रूर लेगी।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) August 28, 2020बरोदा में लोग सरकार को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बीजेपी की जन विरोधी नीतियां और किसान विरोधी बेतुकी बयान ख़ुद ही उसकी लुटिया डुबो देंगे, सरकारी प्रलोभन काम नहीं आएगा। बरोदा की स्वाभिमानी जनता 6 साल के तिरस्कार का बदला इस उपचुनाव में ज़रूर लेगी।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) August 28, 2020
हुड्डा ने साथ ही कहा कि सरकार किसान-मजदूर, कर्मचारी, कारोबारी, बेरोजगारी के मुद्दों से भाग नहीं सकती. जिस तरह 6 साल में घोटाले हुए और कोरोना काल में भी मिलीभगत करके करोड़ों रुपये के वारे-न्यारे किए गए, उनकी उच्च स्तरीय जांच जरूरी है. सदन में विपक्ष की आवाज दबाई जाएगी तो सड़कों पर आमजन की लड़ाई लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें:-JEE-NEET परीक्षा रद्द ना करना केंद्र का हैरान करने वाला फैसला- भूपेंद्र हुड्डा