चंडीगढ़ः हरियाणा में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन सैकड़ों मौतें हो रही हैं और हजारों नए केस रोज सामने आ रही हैं. ऐसे में कई बार लोग परेशान होते हैं कि उनके मरीज को बेड नहीं मिलता है. ऐसे में सरकार रोज बताती है कि प्रदेश में कितने बेड खाली हैं.
ये भी पढ़ेंः निजी अस्पताल कोरोना इलाज के लिए ज्यादा पैसे वसूले तो यहां करें शिकायत, सरकार ने तय कर दिए हैं रेट
हरियाणा में कोरोना का प्रकोप
रविवार को हरियाणा से 13,322 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि इससे पहले शनिवार को 13,588 नए मरीज सामने आए थे. वहीं इन नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,05,270 हो गई है.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में अब मरीज के परिजन खुद खरीद सकेंगे ऑक्सीजन, जानिए कैसे मिलेगा सिलेंडर
ये भी पढ़ेंः लोगों की मदद के लिए जेजेपी ने सभी जिलों में जारी किया हेल्पलाइन नंबर, जानिए आपने जिले का नंबर
रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम से सबसे ज्यादा 3,609 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 1,755, सोनीपत से 934, हिसार से 879, करनाल से 773 और पंचकूला से 198 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. रविवार को हरियाणा में 145 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हुई है जो अब तक एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना का मतलब अस्पताल जाना नहीं, चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर बोले- इन तीन चीजों का ध्यान रखना जरूरी