ETV Bharat / state

गुरुग्राम पुलिस ने 3 बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार, अवैध रूप से भारत में रह रहे थे - BANGLADESHI CITIZENS ARRESTED

हरियाणा पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रहने वाले 3 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.

3 Bangladeshi citizens Arrested
गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक पुलिस हिरासत में (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 27, 2025, 11:04 PM IST

गुरुग्रामः हरियाणा में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गुरुग्राम पुलिस ने 3 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी लोगों के खिलाफ फॉरेन एक्ट के संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार तीनों लोगों से पुलिस पूछताछ कर और जानकारी जुटा रही है.

मानेसर थाना में प्राथमिकी दर्जः गुरुग्राम पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. इनमें 2 युवतियों और एक युवक शामिल है. 3 विदेशियों को आईएमटी चौक, मानेसर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान फातिमा उर्फ लोमिया (उम्र-21 वर्ष), खादीजा उर्फ तनीषा (उम्र-25 वर्ष) और मोहम्मद हबीब (उम्र-19 वर्ष) के रूप में हुई है. सभी निवासी बांग्लादेश के नागरिक हैं. अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में आरोपियों के विरुद्ध थाना मानेसर, गुरुग्राम में फॉरेन एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

तीनों बांग्लादेशी नागरिक भाई-बहनः पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि तीनों आरोपी भाई-बहन हैं. फातिमा उर्फ लोमिया को लगभग 3 वर्ष पहले एक अन्य बांग्लादेशी लड़की भारत में लेकर आई थी. इसके बाद उसने अपनी बहन खादीजा से संपर्क करके उसको भी भारत में बुला लिया. इसके बाद खादीजा और मोहम्मद हबीब भी 3-4 महीने पहले भारत आ गए.

ये भी पढ़ेंः

उत्तराखंड में Uniform Civil Code लागू होने पर बोले अनिल विज, कहा- ये काफी पहले हो जाना चाहिए था, लेकिन... - ANIL VIJ PRAISED UCC IN UTTARAKHAND

गुरुग्रामः हरियाणा में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गुरुग्राम पुलिस ने 3 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी लोगों के खिलाफ फॉरेन एक्ट के संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार तीनों लोगों से पुलिस पूछताछ कर और जानकारी जुटा रही है.

मानेसर थाना में प्राथमिकी दर्जः गुरुग्राम पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. इनमें 2 युवतियों और एक युवक शामिल है. 3 विदेशियों को आईएमटी चौक, मानेसर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान फातिमा उर्फ लोमिया (उम्र-21 वर्ष), खादीजा उर्फ तनीषा (उम्र-25 वर्ष) और मोहम्मद हबीब (उम्र-19 वर्ष) के रूप में हुई है. सभी निवासी बांग्लादेश के नागरिक हैं. अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में आरोपियों के विरुद्ध थाना मानेसर, गुरुग्राम में फॉरेन एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

तीनों बांग्लादेशी नागरिक भाई-बहनः पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि तीनों आरोपी भाई-बहन हैं. फातिमा उर्फ लोमिया को लगभग 3 वर्ष पहले एक अन्य बांग्लादेशी लड़की भारत में लेकर आई थी. इसके बाद उसने अपनी बहन खादीजा से संपर्क करके उसको भी भारत में बुला लिया. इसके बाद खादीजा और मोहम्मद हबीब भी 3-4 महीने पहले भारत आ गए.

ये भी पढ़ेंः

उत्तराखंड में Uniform Civil Code लागू होने पर बोले अनिल विज, कहा- ये काफी पहले हो जाना चाहिए था, लेकिन... - ANIL VIJ PRAISED UCC IN UTTARAKHAND

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.