ETV Bharat / city

हरियाणा सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, भावांतर भरपाई योजना में बाजरे की फसल शामिल

हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने प्रदेश के किसानों को राहत देते हुए बाजरे (Millet) की उपज को भावांतर भरपाई योजना में शामिल कर लिया है. इसके साथ ही ये योजना लागू करने वाला हरियाणा (Haryana) देश का पहला राज्य बन गया है.

Bajra crop included in Bhavantar Bharpayee Yojana in haryana
हरियाणा सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, भावांतर भरपाई योजना में बाजरे की फसल शामिल
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 4:21 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने बाजरे की उपज (Millet) को भी भावांतर भरपाई योजना में शामिल कर लिया है. इस बात का ऐलान मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने आज चंडीगढ़ में किया. इसके साथ ही ये योजना लागू करने वाला हरियाणा (Haryana) देश का पहला राज्य बन गया है. प्रदेश सरकार ने बाजरे के औसत बाजार भाव और एमएसपी (MSP) के अंतर को देखते हुए 600 रुपये प्रति क्विंटल बाजरे का भावांतर तय किया है.

इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने ये भी घोषणा की है कि बाजरे पर मिलने वाले इस भावांतर का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिन्होंने अपनी फसल को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा‘ पोर्टल पर पंजीकृत करवाया होगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने हरियाणा प्रदेश के किसानों का ही बाजरा खरीदने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं.

भावांतर भरपाई योजना में बाजरे की फसल शामिल

सीएम का कहना है कि उपज भाव को मेनटेन करने के लिए बाजार भाव पर 25 प्रतिशत उपज सरकारी एजेंसी खरीदेगी. बता दें कि हरियाणा में खरीफ फसलों में बाजरे के अलावा मूंग, मक्का और धान की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू करने जा रहे हैं. मूंगफली की खरीद 1 नवम्बर से शुरू होगी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने कहा कि इस बार खास तौर पर इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि इस योजना का लाभ सिर्फ हरियाणा के किसानों को ही मिले. क्योंकि इससे पहले कई पड़ोसी राज्यों के किसान अपनी फसल को हरियाणा में बेचकर फायदा ले रहे थे. इसलिए इस बार ये लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने अपनी फसल को मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्टर करवाया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के बाजरे से बने बिस्कुट खाएंगे देश के लोग, जानें क्या है इसकी खासियत

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने बाजरे की उपज (Millet) को भी भावांतर भरपाई योजना में शामिल कर लिया है. इस बात का ऐलान मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने आज चंडीगढ़ में किया. इसके साथ ही ये योजना लागू करने वाला हरियाणा (Haryana) देश का पहला राज्य बन गया है. प्रदेश सरकार ने बाजरे के औसत बाजार भाव और एमएसपी (MSP) के अंतर को देखते हुए 600 रुपये प्रति क्विंटल बाजरे का भावांतर तय किया है.

इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने ये भी घोषणा की है कि बाजरे पर मिलने वाले इस भावांतर का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगी, जिन्होंने अपनी फसल को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा‘ पोर्टल पर पंजीकृत करवाया होगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने हरियाणा प्रदेश के किसानों का ही बाजरा खरीदने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं.

भावांतर भरपाई योजना में बाजरे की फसल शामिल

सीएम का कहना है कि उपज भाव को मेनटेन करने के लिए बाजार भाव पर 25 प्रतिशत उपज सरकारी एजेंसी खरीदेगी. बता दें कि हरियाणा में खरीफ फसलों में बाजरे के अलावा मूंग, मक्का और धान की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू करने जा रहे हैं. मूंगफली की खरीद 1 नवम्बर से शुरू होगी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने कहा कि इस बार खास तौर पर इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि इस योजना का लाभ सिर्फ हरियाणा के किसानों को ही मिले. क्योंकि इससे पहले कई पड़ोसी राज्यों के किसान अपनी फसल को हरियाणा में बेचकर फायदा ले रहे थे. इसलिए इस बार ये लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने अपनी फसल को मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्टर करवाया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के बाजरे से बने बिस्कुट खाएंगे देश के लोग, जानें क्या है इसकी खासियत

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.