दिल्ली/चंडीगढ़: कांग्रेस पार्टी में कुर्सी और पद की लड़ाई परंपरा सी बन गई है. अपने ही पार्टी के लोग एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस बापू-बेटा की पार्टी नहीं है.
'लोगों में चुनाव लड़ने की भूख'
लोगों में चुनाव लड़ने की इतनी भी क्या भूख है. जिन लोगों ने लोकसभा का चुनाव लड़ा था या फिर जिनके ऊपर क्रिमिनल केस हैं. उन्हें विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछली बार कुछ लोग जिन पर लैंड एक्यूजेशन का आरोप था, वो भी विधानसभा में पहुंच गए थे.
ये भी पढ़ें: दावेदारों से ज्यादा बीजेपी-कांग्रेस में टिकट की टक्कर, दोनों पार्टियां एक दूसरे का कर रही इंतजार
किसी परिवार के एक ही व्यक्ति को मिलना चाहिए टिकट
इतना ही टिकट बंटवारे पर बोलते हुए अशोक तंवर ने कहा कि किसी परिवार के एक ही व्यक्ति को टिकट मिलना चाहिए. वहीं समर्थकों के नाम पैनल में देने पर अशोक तंवर बोले कि जहां हमें नाम देने चाहिए थे हमने दे दिए.