चंडीगढ़: यूटी में कोरोना के मामले बढ़ने की गति काफी तेज हो चुकी है. अब शहर में प्रतिदिन 800 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासन कई तरह की तैयारियां करने में जुट गया है. इसी कड़ी में चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने मंगलवार को सभी राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक बुलाई और कोरोना से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की.
बैठक के दौरान वीपी सिंह बदनौर ने बताया कि चंडीगढ़ में सभी दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे. जिससे चंडीगढ़ में कोरोना के मामलों को कम किया जा सके और मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज किया जा सके.
चंडीगढ़ में सेना बनाएगी नया अस्पताल
इस दौरान वीपी सिंह बदनौर ने कहा कि चंडीगढ़ के अस्पतालों में मरीजों का दबाव लगातार बढ़ रहा है. यहां पर भर्ती मरीजों में ज्यादातर मरीज पड़ोसी राज्यों से हैं जबकि चंडीगढ़ के कम मरीज हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने एक नया अस्पताल बनाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल सेना द्वारा तैयार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना की नई लहर बच्चों के लिए है खतरनाक, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव
उन्होंने कहा कि सेना की ओर से दिल्ली में भी अस्पताल बनाया गया है, लेकिन उस मामले में दिल्ली सरकार ने सेना को सिर्फ खाली जमीन दी थी. जिसमें सेना ने टेंट लगाकर एक अस्थाई अस्पताल तैयार कर दिया. चंडीगढ़ में सेना को पंजाब यूनिवर्सिटी का इंटरनेशनल हॉस्टल दिया जा रहा है. जहां पर पहले से ही सौ बेड की व्यवस्था भी की गई है ताकि सेना यहां पर आसानी से काम कर सके और एक बेहतरीन अस्पताल बना सके.
चंडीगढ़ में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध
बदनौर ने कहा कि चंडीगढ़ में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है. यहां पर तीन नए ऑक्सीजन प्लांट भी लगा दिए गए हैं जिससे सेक्टर-16, सेक्टर-32, और सेक्टर-48 के सरकारी अस्पतालों को सप्लाई की जा रही है. इसके अलावा यहां पर प्रशासन की ओर से प्राइवेट अस्पतालों को भी ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. फिलहाल चंडीगढ़ में ऑक्सीजन की कमी नहीं है.
1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में भी 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को व्यक्ति लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. यहां पर वैक्सीन की भी कोई कमी नहीं है. केंद्र सरकार की ओर से चंडीगढ़ के लिए 11 लाख 10 हजार वैक्सीन भेजी गई थी. जो चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग को मिल चुकी है. 1 मई से वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा.
बैठक में सभी दलों के लोगों ने भी अपने-अपने सुझाव रखे
बैठक में लॉकडाउन को लेकर भाजपा और कांग्रेस नेता अलग-अलग सुझाव देते दिखे. जहां एक तरफ कांग्रेस ने लॉकडाउन का पूरी तरह से विरोध किया. वहीं भाजपा नेता और चंडीगढ़ के पूर्व सांसद सत्यपाल जैन ने कहा कि लॉकडाउन किसी जल्दबाजी या दबाव में नहीं लगाया जाना चाहिए. इसके लिए मेडिकल एक्सपर्ट की राय ली जानी चाहिए और उसके बाद ही लॉकडाउन पर फैसला करना चाहिए.
चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण सूद ने चंडीगढ़ में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर संतुष्टि जताई. इसके अलावा उन्होंने बैठक में ये भी अपील की है कि लोगों को वैक्सीन को लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरूक किए जाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में नर्सिंग स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए आगे आया ये संस्थान, 64 नर्सों को ड्यूटी पर भेजा