हिसार: हरियाणा में हिसार के आदमपुर थाने में पुलिस की शह पर सरेआम गुंडागर्दी देखने को मिली. जब फतेहाबाद के पूर्व विधायक की धौंस दिखाते हुए पीएसओ ने सरेआम व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी. व्यापारी द्वारा इस मामले की शिकायत आदमपुर पुलिस को दी गई है. पीड़ित व्यापारी द्वारा इस मामले की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा डीजीपी व एसपी हिसार के पास भेजी है.
पूर्व विधायक की धौंस दिखाकर झूठा केस लगाया: आदमपुर पुलिस को दी शिकायत में बोगा मंडी निवासी व्यापारी जीतन गोयल ने बताया कि रविवार को आदमपुर थाने से एसआई शेषकरण बिश्नोई का फोन आया कि आपके खिलाफ एक मुकदमा है. इस बाबत आप थाने में आ जाएं. जिसके बाद वह थाने में चला गया. जब वहां पर पहुंचा तो पता लगा कि मौजूद अनिल सैनी जो अपने आप को फतेहाबाद के पूर्व विधायक दुड़ाराम का गनमैन बताता है. उसके बेटे अभिनव ने एक मुकदमा दर्ज करवा रखा है.
पुलिस ने व्यापारी से की पैसों की मांग: वहां से शिकायतकर्ता ने मुकदमे की जानकारी ली और इस दौरान वहां मौजूद अनिल सैनी ने कहा कि वह पूर्व विधायक दुड़ाराम का गनमैन है. अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पुलिस अधिकारियों से कहा कि इसको गिरफ्तार नहीं किया तो आपकी नौकरी चली जाएगी. आरोप है कि इस दबाव में आदमपुर थाने के एसआई शेषकरण, एएसआई विनोद कुमार व एएसआई दलबीर सिंह ने मुझे मेरी गाड़ी में साथ बैठा लिया और मेरी गाड़ी को पुलिस कर्मी चलाने लगे. इस दौरान मुझे रास्ते में शेषकरण व अन्य पुलिसकर्मी ने कहा कि 10 हजार हमें और 10 अनिल सैनी को देने पड़ेंगे. इसके बाद तुम्हें इस मुकदमे से निकाल देंगे.
झूठे केस में फंसाने की धमकी: इस दौरान मुझे (जीतन गोयल) आदमपुर नागरिक अस्पताल की ओर ले आए. अस्पताल के सामने सार्वजनिक शौचालय के आगे रुकवा लिया और एक पुलिसकर्मी ने कहा कि शौच करना है. इतने में पुलिस कर्मी शेषकरण ने खुद की जेब से एक आइफोन निकालकर गाड़ी में रख दिया और मेरी विडियो पुलिस अधिकारी विनोद कुमार बनाने लगा और मुझे मुकदमे में झूठा फंसाने की कोशिश करते हुए थाने ले आए. जबकि वह फोन आदमपुर के एक युवक को मिला था. उसने फोन को आदमपुर थाने में जमा भी करवा दिया. उसे थाने में एक मुजरिम की तरह लाया गया.
व्यापारी मंडल ने की न्याय की मांग: इतने में समाज के अन्य व्यक्ति व्यापार मंडल प्रधान नवीन बेनीवाल, एडवोकेट देवेंद्र मितल, आदमपुर के कई पत्रकार, मुकेश खैरमपुरिया व अन्य वहां पहुंच गए. इस दौरान अपने आप को एक पुलिसकर्मी बताने वाला अनिल सैनी ने थाने के मौजूद पुलिस अधिकारी व समाज के गणमान्य व्यक्तियों के सामने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तेरे को झूठे मुकदमे में फंसा कर अंदर करवा दूंगा. तू मेरा कुछ भी नहीं कर सकेगा और मेरी उपर तक पहुंच है. यह धमकी अनिल सैनी ने सब पुलिस अधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों के सामने दी. आदमपुर व्यापार मंडल व अग्रवाल समाज के लोगों ने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की ताकि किसी के साथ ज्यादती ना हो सके.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में इंस्पेक्टर की मां का बेरहमी से मर्डर, घर में लगे CCTV फेल, वारदात से हड़कंप
ये भी पढ़ें: खौफनाक मर्डर! अंबाला में 21 साल के युवक की तेजधार हथियार से हत्या, रंजिश के चलते गर्दन और हाथ काटने की कोशिश