चंडीगढ़: हरियाणा में राजमार्गों पर भारी वाहनों की उल्लंघनाओं को चेक करने के लिए और निरीक्षण अभियान को तेज करने के लिए जल्द ही उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी और नशा करके वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह बात प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Health Minister Anil Vij) ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान (STRICT ACTION WILL TAKEN AGAINST DRUNK DRIVERS) कही. उन्होंने कहा कि राजमार्गों पर भारी वाहनों की उल्लघनाओं को चेक करने के लिए निरीक्षण अभियान को जारी रखा जाएगा और वे स्वयं प्रदेश के अन्य जिलों में जाकर राजमार्गों पर लेन ड्राइविंग के संबंध में निरीक्षण भी करेंगे.
निरीक्षण अभियान को सख्ती से चलाया जाएगा: सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सालभर में हरियाणा में सड़क दुर्घटनाओं में लगभग पांच हजार लोगों की मृत्यु हो जाती है और लगभग 9 हजार लोग जख्मी हो जाते हैं और ये सब यातायात के नियमों के पालन न करने से होता है, इसलिए इस निरीक्षण अभियान को सख्ती से चलाया जाएगा.
लेन ड्राइविंग के संबंध में अधिकारियों को दिए जाएंगें निर्देश: विज ने कहा कि मैं बहुत ही जल्द सभी अधिकारियों की बैठक लेने वाला हूं और जिसमें सभी पुलिस अधीक्षकों, पुलिस आयुक्तों, डीसीपी व उच्च अधिकारियों से बातचीत की जाएगी और सभी ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिए जाएंगें कि वे सुनिश्चित करें कि भारी वाहनों के लिए जो लेन है उसी लेन में भारी वाहन चलें, वे वाहन दूसरी लेन में न आएं और ऐसी लेन में अन्य वाहनों को चलने दिया जाए ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सकें.
यातायात के नियमों का पालन करना व पालन करवाना पडे़गा: एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं व नियमों के पालन न करने वाले सभी इसके लिए दोषी (DRUNK DRIVERS IN HARYANA) है. उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का सभी को स्वयं से भी पालन करना पडे़गा और पालन करवाना भी पडे़गा. नशा करके वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि नशा करके वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
नशे को खत्म करने के लिए मशीनरी को तेज करने की जरूरत: मंत्री ने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए सरकार ने हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) भी बनाई है और नशे की कमर तोड़ी जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश से नशे को खत्म करने के लिए मशीनरी को तेज करने की जरूरत है और हमने नशे का कारोबार करने वाले लोगों की प्रॉपर्टी को अटैच करने का सिलसिला भी चला रखा है. उन्होंने कहा कि अगर नशे के कारोबार से किसी की प्रॉपर्टी अटैच होती है तो उसकी कमर टूटती है.
ये भी पढ़ें: रोहतक में 285 KG गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भुवनेश्वर से हो रही थी तस्करी