पंचकूला: हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस के चलते प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी, कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. 13 मार्च को हरियाणा हायर एजुकेशन विभाग द्वारा सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेजों को इस संदर्भ में पत्र जारी कर दिया है. हालांकि टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ नियमित ड्यूटी पर रहेंगे.
हरियाणा में कोरोना महामारी घोषित
बता दें कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य था, जिसने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया था. हरियाणा के बाद केरल और दिल्ली ने भी इस वायरस को महामारी घोषित किया है. इनके अलावा उत्तर प्रदेश ने महामारी के कुछ एक्ट को लागू किया है.
देश में कोरोना से हो चुकी है पहली मौत
देश में कोरोना वायरस से पहली मौत की पुष्टि हो चुकी है. दो दिन पहले कर्नाटक में 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी, जो सऊदी अरब से लौटा था. उसके टेस्ट पॉजिटिव आए हैं. हरियाणा में कोरोना वायरस को गुरुवार को ही महामारी घोषित कर दिया था. यह 1 साल की अवधि के लिए मान्य रहेगा. एतिहातन हरियाणा में 31 मार्च तक सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटियों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा सरकार ने कोरोना को महामारी किया घोषित
बता दें कि कर्नाटक में कोरोना से पहली मौत हो गई है. वहीं, पूरे देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 15 मरीज सामने आ चुके हैं और आंकड़ा 76 तक पहुंच गया है. वहीं, पूरे विश्व में 1,34,679 लोग संक्रमित हैं और 4900 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. WHO के मुताबिक गुरुवार को 24 घंटे में पूरी दुनिया में 321 लोगों की मौत हो गई है.