चंडीगढ़: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासियों को उनके घर भेजने का जो काम कर रहे हैं. उसकी हर तरफ सराहना हो रही है. पूरा भारत सोनू सूद की दरियादिली का कायल हो गया है. पंजाब के राज्यपाल व सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने भी सोनू सूद की तारीफ अपने ट्विटर अकॉउंट पर एक ट्वीट किया है.
पंजाब को आप पर गर्व है- वीपी सिंह बदनौर
राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने ट्वीट किया कि सोनू सूद पंजाब को आप पर गर्व है. यह सिर्फ इसलिए नहीं कि आप बॉलीवुड में अच्छी-खासी ख्याति प्राप्त कर चुके हैं. बल्कि इससे भी ऊपर जो आप आज के समय में काम कर रहे हैं उसके लिए. कोरोना जैसे संकट में देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने का जो बीड़ा उठा रखा है, वह सराहनीय है.
-
Thank you so much sir. You inspire us to work hard and come forward to help everyone who’s been hit by this pandemic. I promise to make you proud. 🙏 #IndiaFightsCoronavirus https://t.co/EHiti1L4Yn
— sonu sood (@SonuSood) May 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Thank you so much sir. You inspire us to work hard and come forward to help everyone who’s been hit by this pandemic. I promise to make you proud. 🙏 #IndiaFightsCoronavirus https://t.co/EHiti1L4Yn
— sonu sood (@SonuSood) May 30, 2020Thank you so much sir. You inspire us to work hard and come forward to help everyone who’s been hit by this pandemic. I promise to make you proud. 🙏 #IndiaFightsCoronavirus https://t.co/EHiti1L4Yn
— sonu sood (@SonuSood) May 30, 2020
राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर के पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी सोनू सूद की तारीफ के पुल बांध चुके हैं. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि मैं गर्व महसूस करता हूं जब पढ़ता हूं कि मेरे पंजाबी साथी इस संकट की घड़ी में लोगों की खूब मदद कर रहे हैं. इस मौजूदा समय में हमारा मोगा का लड़का सोनू सूद बड़ी तत्परता से प्रवासी मजदूरों के खाने पीने और परिवहन की व्यवस्था में लगा हुआ है. गुड वर्क सोनू!
सोनू सूद ने दिया रिप्लाई….
एक्टर सोनू सूद ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के ट्वीट के जवाब देते हुए लिखा कि सर आपके इन शब्दों के लिए शुक्रिया. आप मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं. मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं अपने पंजाबी साथियों का गर्व बनाए रखूंगा.
बता दें कि पंजाब सोनू सूद का गृह राज्य है. सोनू सूद मोगा के रहने वाले हैं. सोनू सूद मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. सोनू गुरद्वारों में चलने वाले लंगरों में अपना सहयोग देते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- पंचकूला: वंदे भारत मिशन के तहत अमेरिका से लौटे 5 लोग कोरोना पॉजिटिव