चंडीगढ़: निकाय चुनाव में मिली सफलता को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में संगठन को विस्तार दिया है. प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता के निर्देश पर प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़ ने 22 पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है. इनमें प्रदेश उपाध्यक्ष, संयोजक उत्तरी हरियाणा, प्रदेश सह संगठन मंत्री, प्रदेश कोषाध्यक्ष, समेत विभिन्न पद शामिल हैं.
बलबीर सैनी, बिजेंद्र कादयान, वीरेंद्र मराठा, रमेश गुप्ता, हरपाल भट्टी, बंताराम वाल्मीकि, बीके कौशिक और ओम प्रकाश गुप्ता को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. चित्रा सरवारा को उत्तरी हरियाणा संयोजक नियुक्त किया गया है. कार्यकारी संयोजक पश्चिमी हरियाणा कुलदीप गदराना को बनाया गया है. प्रदेश सह संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सुखबीर चहल, पवन हिंदुस्तानी, संजय सातरोड़िया और धर्मेंद्र खटाना को सौंपी गई है. प्रदेश कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दीपक जैन को मिली है. वहीं प्रदेश सह कोषाध्यक्ष मनीष गोयल को बनाया गया है.
पार्टी ने प्रदेश संयोजक खेल प्रकोष्ठ बलकार सिंह को बनाया है. इसके साथ ही मशहूर बॉक्सर नीरज गोयत को उत्तरी हरियाणा खेल प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया है. मशहूर रेसलर कविता दलाल को पश्चिमी हरियाणा खेल प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया तो इनके साथ ही जोगा पहलवान को मध्य हरियाणा खेल प्रकोष्ठ के संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मुकेश दहिया को बनाया गया है. पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी मशहूर अभिनेत्री कंगना शर्मा को दी है.