आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) : आज दिनांक 30 अगस्त 2021 वार सोमवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि शुभ तिथि अष्टमी जया संज्ञक तिथि रात्रि 2 बजे तक तत्पश्चात नवमी तिथि रहेगी.
अष्टमी तिथि का महत्व : अष्टमी तिथि में यथा आवश्यक विवाह आदी, मनोरंजन, लेखन, प्रवेश इत्यादि कार्य शुभ रहते हैं. अष्टमी तिथि में जन्मे पुत्र या पुत्री धनवान, गुणवान और पराक्रमी होते हैं. अष्टमी तिथि को मास मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.
शुभ नक्षत्र (Nakshatra) : कृतिका 'मिश्र-अधोमुख' संज्ञक नक्षत्र प्रातः 6 बजकर 39 तत्पश्चात रोहिणी नक्षत्र रहेगा. कृतिका नक्षत्र में यथा आवश्यक अग्नि से सबंधित, कृषि इत्यादि कार्य सिद्ध होते हैं. कृतिका नक्षत्र में जन्म लेने वाला जातक सत्यवादी, सुमार्ग पर चलने वाला, सुन्दर, धनवान और बुद्धिमान होता है. इनका भाग्योदय 29 वर्ष के बाद होता है.
चन्द्रमा की स्थिति (Moon) : चन्द्रमा सम्पूर्ण दिन वृषभ राशि में संचार करेगा.
व्रतोत्सव (Vratotsav) : श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत सबका, श्री कृष्ण जयंती, कालाष्टमी.
पढ़ें- Janmashtami 2021 : इस तरह करें भगवान श्री कृष्ण की पूजा, जानिए पूरी विधि
राहुकाल (Rahukal) : प्रातः 7.30 बजे से 9 बजे तक.
दिशाशूल : सोमवार को पूर्व दिशा में दिशाशूल रहता है. यात्रा को सफल बनाने लिए घर से दूध पी कर निकलें.
आज के शुभ चौघड़िये : सूर्योदय से प्रातः 7.404 तक अमृत, प्रातः 9.18 मिनट से पूर्वाह्न 10.53 मिनट तक शुभ और दोपहर 2.02 मिनट से सूर्यास्त तक चर, लाभ और अमृत का चौघड़िया.