चंडीगढ़: हरियाणा में गेहूं और सरसों की खरीद एक अप्रैल से चल रही है. सरकार इस बार किसानों के खाते में डायरेक्ट पेमेंट का भुगतान कर रही है. ऐसे में आढती सरकार से नाराज़ हैं. इसलिए आज आढती प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ हड़ताल कर रहे हैं.
हड़ताल के दिन ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आढतियों को तोहफा दिया है. उन्होंने पिछले खरीद सीज़न में देरी से हुई आढत और मजदूरी के भुगतान पर आढतियों को ब्याज देने का ऐलान किया है.
सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि आज से ब्याज के भुगतान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. साथ ही खातों को सत्यापन के लिए आढ़तियों के पास भेजा जा रहा है. इसी को लेकर सीएम ने आज सभी जिला उपायुक्तों के साथ रबी खरीद प्रक्रिया की समीक्षा की और खरीद व्यवस्था को सुगम बनाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- गोहाना अनाज मंडी में आढ़तियों ने किया प्रदर्शन, खरीद प्रक्रिया को रखा बंद