चंडीगढ़: 16 सितंबर बुधवार से हरियाणा रोडवेज की बसों का संचालन चंडीगढ़ से शुरू किया जा रहा है. लॉकडाउन के बाद परिवहन विभाग की सोलह सौ बसें चलाई गई थी. जिनमें अब 700 बसों का इजाफा किया गया है. इन 700 बसों के संचालन के बाद अब हरियाणा रोडवेज की 2300 बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी. बता दें कि, फिलहाल हरियाणा रोडवेज के पास 4000 से ज्यादा बसें हैं.
प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि दूसरे राज्यों में बसों का संचालन करने के लिए परिवहन विभाग की ओर से पड़ोसी राज्यों को पत्र लिखा गया था. जिसके बाद उत्तर प्रदेश की ओर से परमिशन दी गई है, लेकिन हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर ने अभी असहमति जताई है. वहीं पंजाब के साथ अभी बातचीत जारी है.
मूलचंद शर्मा ने कहा कि विभाग की ओर से दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर हरियाणा रोडवेज की बसों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति मांगी है. जिसके लिए दिल्ली की ओर से 17 सितंबर को एक बैठक बुलाई है. इसके उपरांत इस पर फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: देश में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज, ब्राजील को छोड़ा पीछे