ETV Bharat / city

अब सुरक्षा की याचिका वापस लेना चाहता है 19 साल की लड़की से शादी करने वाला बुजुर्ग - 67 साल प्रेमी जोड़ा याचिका हाईकोर्ट

19 साल की लड़की से 67 साल के बुजुर्ग की शादी (19 years girl 67 years old married) के मामले में रोज नए मोड़ आ रहे हैं. अब ये नवविवाहित जोड़ा हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट (haryana punjab high court) से अपनी सुरक्षा की याचिका वापस लेना चाहता है.

love haryana
love haryana
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 5:23 PM IST

चंडीगढ़ः पहले सुरक्षा की मांग लेकर हरियाणा पंजाब हाईकोर्ट (haryana punjab high court) में गुहार लगाने वाला और 19 साल की लड़की से शादी रचाने वाला 67 वर्षीय बुजुर्ग (19 years girl 67 years old married) अपनी याचिका वापस लेना चाहता है. उसने जांच करने गई टीम से कहा कि वो अपनी सुरक्षा की याचिका वापस लेना चाहता है. इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि वो इस बाबदत कोर्ट में अर्जी लगाएं. दरअसल हाईकोर्ट ने इस अजीबोगरीब विवाह की जांच के आदेश दिए थे. उसी टीम से बुजुर्ग ने अर्जी वापस लेने की बात की.

आपको बता दें कि 4 अगस्त को हाईकोर्ट में एक मामला आया था जिसमें 67 साल के बुजुर्ग ने 19 साल की लड़की से शादी की थी. और हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने सुरक्षा तो दे दी थी लेकिन इस मामले की जांच के आदेश भी दिए थे. इस निकाह पर काफी बवाल भी हुआ था. क्योंकि ये लड़की नूंह की रहने वाली थी और 67 साल की प्रेमी बुजुर्ग पलवल का रहने वाला था.

बुजुर्ग के 7 बच्चे हैं और उसकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है. साथ ही लड़की की भी शादी राजस्थान में हो चुकी थी. जिससे उसका अभी तलाक नहीं हुआ है लेकिन लड़की ने अपना प्यार कहकर 67 साल के बुजुर्ग से शादी की है. इस बेमेल प्यार के बार में एक और जानकारी सामने आई है कि लड़की के घर वालों का किसी से जमीनी विवाद चल रहा था जिसमें इस बुजुर्ग ने उनकी मदद की थी. वहीं से इन दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने शादी कर ली.

ये भी पढ़ेंः 19 साल की लड़की से 67 साल के बुजुर्ग के प्यार में बड़ा खुलासा, ये है शादी की असली वजह

इन दोनों की उम्र में अंतर देखकर हाईकोर्ट के जज भी चौंक गए थे और उन्होंने इस मामले की जांच पलवल एसपी को सौंप दी थी. दरअसल जज जानना चाहते थे कि कहीं इसके पीछे कोई और वजह तो नहीं है. या फिर ऐसा तो नहीं है कि लड़की पर किसी तरह से दबाव बनाकर शादी कर दी गई है. इसी की जांच में सामने आया कि इसमें कोई जोर जबरदस्ती नहीं की गई है बल्कि दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है.

चंडीगढ़ः पहले सुरक्षा की मांग लेकर हरियाणा पंजाब हाईकोर्ट (haryana punjab high court) में गुहार लगाने वाला और 19 साल की लड़की से शादी रचाने वाला 67 वर्षीय बुजुर्ग (19 years girl 67 years old married) अपनी याचिका वापस लेना चाहता है. उसने जांच करने गई टीम से कहा कि वो अपनी सुरक्षा की याचिका वापस लेना चाहता है. इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि वो इस बाबदत कोर्ट में अर्जी लगाएं. दरअसल हाईकोर्ट ने इस अजीबोगरीब विवाह की जांच के आदेश दिए थे. उसी टीम से बुजुर्ग ने अर्जी वापस लेने की बात की.

आपको बता दें कि 4 अगस्त को हाईकोर्ट में एक मामला आया था जिसमें 67 साल के बुजुर्ग ने 19 साल की लड़की से शादी की थी. और हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने सुरक्षा तो दे दी थी लेकिन इस मामले की जांच के आदेश भी दिए थे. इस निकाह पर काफी बवाल भी हुआ था. क्योंकि ये लड़की नूंह की रहने वाली थी और 67 साल की प्रेमी बुजुर्ग पलवल का रहने वाला था.

बुजुर्ग के 7 बच्चे हैं और उसकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है. साथ ही लड़की की भी शादी राजस्थान में हो चुकी थी. जिससे उसका अभी तलाक नहीं हुआ है लेकिन लड़की ने अपना प्यार कहकर 67 साल के बुजुर्ग से शादी की है. इस बेमेल प्यार के बार में एक और जानकारी सामने आई है कि लड़की के घर वालों का किसी से जमीनी विवाद चल रहा था जिसमें इस बुजुर्ग ने उनकी मदद की थी. वहीं से इन दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने शादी कर ली.

ये भी पढ़ेंः 19 साल की लड़की से 67 साल के बुजुर्ग के प्यार में बड़ा खुलासा, ये है शादी की असली वजह

इन दोनों की उम्र में अंतर देखकर हाईकोर्ट के जज भी चौंक गए थे और उन्होंने इस मामले की जांच पलवल एसपी को सौंप दी थी. दरअसल जज जानना चाहते थे कि कहीं इसके पीछे कोई और वजह तो नहीं है. या फिर ऐसा तो नहीं है कि लड़की पर किसी तरह से दबाव बनाकर शादी कर दी गई है. इसी की जांच में सामने आया कि इसमें कोई जोर जबरदस्ती नहीं की गई है बल्कि दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है.

Last Updated : Aug 11, 2021, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.