चंडीगढ़: पीजीआई में भर्ती 6 महीने की कोरोना पॉजिटिव बच्ची की मौत हो गई. इस बच्ची को दिल की सर्जरी के चलते पीजीआई में भर्ती करवाया गया था. बच्ची पंजाब के फगवाड़ा के रहने वाली थी और इसे 9 अप्रैल को पीजीआई में भर्ती करवाया गया था. इस बच्ची के दिल में छेद था और इसकी ओपन हार्ट सर्जरी की गई थी.
सर्जरी के बाद ये बच्ची तेजी से रिकवर कर रही थी, लेकिन 2 दिन पहले बच्ची को इंफेक्शन हो गया था. तब डॉक्टरों ने शक के आधार पर इस बच्ची का करोना का टेस्ट किया था. जो पॉजिटिव आया था. इसके बाद बच्चे के संपर्क में आए पीजीआई के 54 कर्मचारियों का भी टेस्ट किया गया जो नेगेटिव आया है. लेकिन इस बच्ची की करोना की वजह से मौत हो गई है.
बच्ची के परिजन बच्चे की मौत के लिए पीजीआई प्रशासन को दोष दे रहे हैं. उनका कहना है कि बच्ची बिल्कुल स्वस्थ थी, लेकिन पीजीआई के डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से यह कोरोना की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर भूख मिटाने के लिए घास खाते शख्स का वीडियो वायरल