चंडीगढ़: हरियाणा में मॉनसून को आए सवा 2 महीने का वक्त हो चुका है. लेकिन अभी तक सामान्य से 30 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. हरियाणा के 22 जिलों की बात करें तो सिरसा और करनाल को छोड़कर किसी भी जिले में अभी तक सामान्य बारिश नहीं हुई है. सिरसा में अभी तक 152.1 मिलीमीटर बारिश हुई है. जो सामान्य से 13 फीसदी से भी अधिक और करनाल में 326 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्य से 7 फीसदी अधिक है. सबसे कम बारिश पंचकूला जिले में हुई है. पंचकूला में अब तक 157 मिलीमीटर बारिश हुई है. जो सामान्य से करीबन 70 फीसदी कम हुई है. ऐसे ही हालात रोहतक जिले के भी हैं जहां पर अब तक 103 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्य से 65 फीसदी कम है.
कम बारिश वाले जिले
- फतेहाबाद में अब तक 57 फीसदी कम बारिश
- पानीपत में 48 फीसदी कम बारिश
- कैथल में 47 फीसदी कम बारिश
- झज्जर में 46 फीसदी कम बारिश
- फरीदाबाद में 42 फीसदी कम बारिश
- जींद और फरीदाबाद में 40-40 फीसदी
- अम्बाला में 35 फीसदी कम बारिश
- भिवानी में 27 फीसदी कम बारिश
ये भी पढ़ें: 'अगर 48 घंटे के अंदर नहीं पहुंचे सिलेंडर, तो नेताओं और अफसरों के घर से उठा ले जाएं'
बारिश का मात्रा:
- झज्जर में 217 मिलीमीटर
- सोनीपत में 197 मिलीमीटर
- फरीदाबाद में 177 मिलीमीटर
- पंचकूला में 167 मिलीमीटर
- सिरसा में 152.1 मिलीमीटर
- भिवानी में 145 मिलीमीटर
- पानीपत में 140 मिलीमीटर
- जींद 137.5 मिलीमीटर
- महेंद्रगढ़ 134.3 मिलीमीटर
हालांकि बीते दिनों चंडीगढ़ सहित हरियाणा के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई है, मौसम विभाग के अनुसार आगामी 11, 12 और 13 अगस्त को हरियाणा के कई इलाकों में तेज बारिश होने के आसार बने हुए हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी तक कम बारिश का होना गंभीर बात नहीं है. क्योंकि मॉनसून का एक महीना बाकी है. कई बार सितंबर में भी मॉनसून के सक्रिय हो जाने से बारिश का घाटा पूरा हो जाता है.