चंडीगढ़: कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को भी चंडीगढ़ में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. चंडीगढ़ में शनिवार को 292 नए मरीज मिले. जिसके बाद ल एक्टिव मरीजों की संख्या 2532 तक पहुंच चुकी है.
चंडीगढ़ में शनिवार को कोरोना से दो लोगों की मौत भी हो गई. जिसके बाद चंडीगढ़ में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 374 हो गया है. वहीं 152 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का खतरा, शनिवार को मिले 1383 नए मरीज
चंडीगढ़ में अभी तक 25,898 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जबकि 22,992 लोग ठीक हो चुके हैं. चंडीगढ़ में अभी तक 3,03,963 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है.
इनमें से 2,77,045 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी तक 1020 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 1914 टेस्ट किए गए हैं. जबकि 168 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें- हिसार के बाजारों में होली के रंग पड़े फीके, दुकानदारों में छाई मायूसी