चंडीगढ़: कोरोना महासंकट के बीच विदेशों में फंसे भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तहत स्वदेश वापस लाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को यूएई में फंसे 179 भारतीयों की वतन वापसी कराई गई. ये सभी लोग स्पाइस जेट की फ्लाइट में यूएई से चंडीगढ़ पहुंचे.
एयरपोर्ट पर पहुंचने पर सभी यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई जिसके बाद उन्हें आगे भेजा गया. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मौजूद राज्यों के प्रतिनिधियों ने इन यात्रियों को उनके गृह राज्यों के लिए रवाना किया. इन सभी यात्रियों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा और उसके बाद ही उन्हें उनके घर जाने की इजाजत मिलेगी.
हालांकि कुछ राज्यों में लोगों को होम क्वारंटाइन भी किया जा रहा है. जबकि कुछ राज्यों में यात्रियों को क्वारंटाइन करने के लिए सेंटर बनाए गए हैं. हरियाणा में विदेशों से आए लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है जबकि पंजाब और चंडीगढ़ में इन लोगों को क्वारंटाइन करने के लिए अलग से सेंटर बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- विधायक महिपाल ढांडा आए कोरोना की चपेट में, कई लोगों के संपर्क में थे
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, पूरे एयरपोर्ट को लगातार सैनिटाइज किया जाता है और यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए एयरपोर्ट से रवाना किया जाता है. इसके अलावा हर यात्री की मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग भी की जाती है.