चंडीगढ़: चंडीगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मंगलवार को 147 नए मरीज मिले. जिससे कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1199 तक पहुंच चुकी है. वहीं सेक्टर 38 की रहने वाली 34 वर्षीय महिला की मौत हो गई.
चंडीगढ़ में अभी तक 23348 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिनमें से 359 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 23391 लोग ठीक हो चुके हैं. चंडीगढ़ में अभी तक 282157 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. जिनमें से 257788 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
अभी तक 970 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 1912 टेस्ट किए गए हैं. जबकि 156 सैंपल्स को टेस्ट किया जाना अभी बाकी है.