भिवानी: VP यादव हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नए चेयरमैन (New Chairman of the Haryana Education Board) होंगे. वे पहले हरियााण विद्यालय शिक्षा बोर्ड के वाईस चेयरमैन रह चुके है. वर्तमान में कार्यरत्त बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह इसी माह रिटायर हो रहे हैं. इस बात का ऐलान हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने शनिवार को शिक्षा बोर्ड के वार्षिक अलंकरण समारोह को दौरान किया. दरअसल शिक्षा बोर्ड परिसर भिवानी में आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा वार्षिक अलंकरण समारोह (Annual ceremony of Haryana Education Board) का आयोजन किया गया.
इस दौरान वहां पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर (Haryana Education Minister Kanwarpal Gujjar) ने 10वीं व 12वीं की कक्षाओं में प्रथम व द्वितीय रहने वाले गयारह छात्र-छात्राओं को डॉ. कल्पना चावला अवॉर्ड, प्रशस्ति पत्र व प्रोत्साहन के रूप में 51 हजार रूपये की राशि भी भेंट की. वहीं, द्वितीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को 31 हजार रूपये की नगद राशि, रजत पदक व प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया. इसके अलावा अन्य अपने विषय में प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं सहित कुल 25 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
हरियाणा प्रदेश में शिक्षक एवं शिक्षा में गुणवत्ता में सुधार रखने वाले प्रदेश के 12 विद्यालयों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के साथ इतिहास की पुस्तक के लेखन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 49 अध्यापकों, प्रवक्ताओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने शिक्षा बोर्ड कार्यालय के स्वामी विवेकानंद सदन की आधारशिला रखी तथा महर्षि वाल्मिकी व गुरू द्रोणाचार्य सदन के नवीकृत भवन को विद्यार्थियों को समर्पित किया.
शिक्षा बोर्ड करेगा ओलंपियाड़ का आयोजन: इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई सुपर-100 स्कीम के तहत जरूरतमंद बच्चों को कोचिंग देकर इस वर्ष 41 बच्चों को आईआईटी व एमबीबीएस में दाखिले करवाए गए. उन्होंने कहा कि शिक्षा बोर्ड द्वारा इतिहास विषय पर एक ओलंपियाड़ का आयोजन करवाया जाएगा. जिसमें प्रथम आने वाले विद्यार्थी को 51 हजार रूपये की राशि नगद दी जाएगी. इस ओलंपियाड़ का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में भारतीय गौरवशाली इतिहास में रूचि पैदा करना है, ताकि छात्र-छात्राओं को अपने इतिहास की बेहतर तरीके से जानकारी हो सकें.
अध्यापकों की कमी होगी दूर: उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में अब स्कूलों के रख-रखाव प्रबंधन समिति कार्यो के लिए 25 लाख रूपये तक का कार्य करवाने के अधिकार गांव की ही स्कूल शिक्षा समिति व स्कूल के मुख्याध्यापक को दे दिए गए हैं, ताकि स्कूलों के विकास में कोई बाधा ना आए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अध्यापकों की कमी को दूर करने के लिए 12 हजार के लगभग अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं उन्होंने अध्यापक पात्रता परीक्षा की मान्यता जीवन भर करने के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करने की बात भी कही.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: कूड़े के ढेर में मिली डेड बॉडी, नहीं हुई शिनाख्त, राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना