भिवानी: इंसान के भेष में राक्षस बने राजेश कबाड़ी की खौफनाक वारदात का आखिरकार भिवानी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 3 दिन पहले गिरफ्तार किए गए बेरहम पति और पिता को गिरफ्तार कर पुलिस ने वारदात के बाद उसके द्वारा छुपाए गए तीन में से दो सिर बरामद कर लिए हैं. बता दें कि राजेश कबाड़ी ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया था जिसे सुनकर आप ना केवल हैरान रह जाएंगे बल्कि डर के मारे रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- जाट आंदोलन: कैप्टन अभिमन्यु के घर आगजनी केस में दस्तावेज नहीं दे पाई CBI, 15 जुलाई को अगली सुनवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी गंगाराम पूनिया ने एसआईटी का गठन किया. लेकिन बिना किसी शिकायतकर्ता के सामने आने के पुलिस के लिए वारदात को सुलझाना आसान नहीं था. आखिरकार पुलिस ने ड्रम के पास मिले एक थैले के आधार पर मध्य प्रदेश के खुजराहो तक मृतकों के परिजनों और आरोपी के तलाश शुरू की.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: पहले पत्नी को मारा, दोनों बच्चों को मौत के घाट उतारा, फिर खुद फांसी पर झूल गया
पुलिस आरोपी राजेश कबाड़ी की तलाश में जुटी हुई थी कि अचानक 28 जून को पता चला कि वो भिवानी आने वाला है. सूचना के आधार पर सीआईए पुलिस ने राजेश को गिरफ्तार किया. एसपी गंगाराम पूनिया ने 28 जून को बताया कि राजेश अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर भाग गया था. राजेश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों शवों के सिरों की तलाश के लिए कोट गांव के पास जोहड़ी में जेसीबी से खुदाई राजेश की निशानदेही पर शुरू की गई. इस खुदाई में 29 जून को पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा.
ये भी पढ़ें- बीजेपी को 75 प्लस सीटों का है घमंड- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
राजेश के साथ जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर 1 जुलाई को फिर से जिला मजिस्ट्रेट और एफएसएल टीम के साथ शुरू की तलाश शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने इसी जोड़ी के पास दो सिर बरामद हुए हैं. आशंका है कि इनमें एक सिर मृतक प्रवासी महिला और एक सिर के टुकड़े उसकी छोटी बेटी का है. एसपी ने बताया कि दोनों सिरों को जांच में डीएनए टेस्ट के लिए रोहतक पीजीआई भेजा जा रहा है.
क्या है मामला ?
पूरा मामला बीते साल 28 दिसंबर का है इस दिन रोहतक रोड पर गांव खरक के खेतों में एक प्लास्टिक के ड्रम में तीन शव मिले थे. पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची तो हैरान रह गई. शव देखकर पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई.
शव देखने वाला हर शख्स सदमे में रह गया था. हो भी क्यों ना ड्रम में जो 3 शव थे. वे सभी तेजधार हथियार से इस कदर काटे हो गए थे कि शुरुआती दौर में ये भी नहीं पता चल रहा था कि शव किसी महिला की है या पुरुष के. यही नहीं ये वारदात उस समय पुलिस के लिए बहुत बड़ी पहेली बन गई जब इन तीनों शव के सिर गायब मिले.