ETV Bharat / city

भिवानी सीबीएलयू के छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा कराने को लेकर किया प्रदर्शन - भिवानी सीबीएलयू छात्र प्रदर्शन

भिवानी सीबीएलयू के छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा.

bhiwani CBLU students protest
bhiwani CBLU students protest
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 4:26 PM IST

भिवानी: चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय भिवानी में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन परीक्षाओं की मांग को लेकर सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में नारेबाजी की और रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपते हुए ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग की. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले ये विद्यार्थी पिछले 1 सप्ताह से ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने, परीक्षा की फीस 50% कम करने जैसे मुद्दों पर धरने पर बैठे हैं.

चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय परिसर में नारेबाजी करते हुए हाथों में झंडे बैनर लेकर एबीवीपी के छात्र छात्राएं भिवानी के वाइस चांसलर ऑफिस तक गए. उनका ज्ञापन लेने के लिए रजिस्टर जितेंद्र भारद्वाज मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्र छात्राओं को आश्वासन देते हुए कहा कि वे छात्र छात्राओं की मांग उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों व सरकार तक पहुंचाएंगे. इस बारे में विश्वविद्यालय स्तर पर भी एक मीटिंग आयोजित कर उनकी मांगों पर विचार किया.

सीबीएलयू के छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया, देखें वीडियो.

इस मौके पर छात्र नेता प्रविंद्र ने बताया कि वे पिछले 1 सप्ताह से विश्वविद्यालय परिसर में वार्षिक परीक्षाओं का संचालन ऑनलाइन व ऑफलाइन करने की मांग व 50% फीस माफ करने के मुद्दे को लेकर धरने पर बैठे हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 में ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था ना होने के चलते दूरदराज के छात्र वह छात्राएं ऑफलाइन परीक्षा देने में सक्षम नहीं है इसलिए ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जाएं.

ये भी पढ़ें- भिवानी में किसानों की खराब कपास की फसल का किया जा रहा है सर्वे

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के चलते यूनिवर्सिटी की बाधित हो रही परीक्षाएं लेने के लिए डायरेक्टरेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 30 सितंबर तक प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटीज को परीक्षाएं लेकर रिजल्ट घोषित करने के आदेश दिए हैं. इसी आदेश के तहत भिवानी की चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी में एक सितंबर से स्नातक स्तर की फाइनल ईयर की परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाएगा. ये परीक्षाएं 17 सितंबर तक चलेंगी.

भिवानी: चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय भिवानी में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन परीक्षाओं की मांग को लेकर सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में नारेबाजी की और रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपते हुए ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग की. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले ये विद्यार्थी पिछले 1 सप्ताह से ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने, परीक्षा की फीस 50% कम करने जैसे मुद्दों पर धरने पर बैठे हैं.

चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय परिसर में नारेबाजी करते हुए हाथों में झंडे बैनर लेकर एबीवीपी के छात्र छात्राएं भिवानी के वाइस चांसलर ऑफिस तक गए. उनका ज्ञापन लेने के लिए रजिस्टर जितेंद्र भारद्वाज मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्र छात्राओं को आश्वासन देते हुए कहा कि वे छात्र छात्राओं की मांग उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों व सरकार तक पहुंचाएंगे. इस बारे में विश्वविद्यालय स्तर पर भी एक मीटिंग आयोजित कर उनकी मांगों पर विचार किया.

सीबीएलयू के छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया, देखें वीडियो.

इस मौके पर छात्र नेता प्रविंद्र ने बताया कि वे पिछले 1 सप्ताह से विश्वविद्यालय परिसर में वार्षिक परीक्षाओं का संचालन ऑनलाइन व ऑफलाइन करने की मांग व 50% फीस माफ करने के मुद्दे को लेकर धरने पर बैठे हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 में ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था ना होने के चलते दूरदराज के छात्र वह छात्राएं ऑफलाइन परीक्षा देने में सक्षम नहीं है इसलिए ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जाएं.

ये भी पढ़ें- भिवानी में किसानों की खराब कपास की फसल का किया जा रहा है सर्वे

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के चलते यूनिवर्सिटी की बाधित हो रही परीक्षाएं लेने के लिए डायरेक्टरेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 30 सितंबर तक प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटीज को परीक्षाएं लेकर रिजल्ट घोषित करने के आदेश दिए हैं. इसी आदेश के तहत भिवानी की चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी में एक सितंबर से स्नातक स्तर की फाइनल ईयर की परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाएगा. ये परीक्षाएं 17 सितंबर तक चलेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.