भिवानी : मिनी क्यूबा के नाम से विख्यात भिवानी के खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर देश का नाम चमकाया हैं. यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में पदक देश की झोली में डालकर देश का नाम विश्व पटल पर चमकाते हैं, लेकिन फिर भी भिवानी के खिलाड़ी खेल विश्वविद्यालय की मांग पिछले काफी समय से कर रहे हैं.
खिलाड़ियों की इसी जरूरत को समझते हुए अब युवा कल्याण संगठन ने कदम आगे बढ़ाते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया हैं. इससे पहले भी संगठन पदाधिकारियों द्वारा खेल विश्वविद्यालय की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन भेजे जा चुके हैं. मंगलवार को स्थानीय सेक्टर-13 में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया तथा खेल विश्वविद्यालय की मांग को लेकर महिला खिलाड़ियों से हस्ताक्षर लिए गए.
इस मौके पर संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने कहा कि भिवानी के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में विश्व पटल पर देश का नाम रोशन किया है, लेकिन फिर भी यहां के खिलाड़ी खेल विश्वविद्यालय को लेकर तरस रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में भिवानी जिला ही एकमात्र ऐसा जिला है, जिसने देश को सबसे अधिक अर्जुन अवॉर्डी व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं.
ये भी पढ़े- नारनौल दमकल विभाग को सुविधाओं का टोटा, जान पर खेल कर ड्यूटी करते हैं कर्मचारी
उन्होंने साथ ही कहा कि कि खेल विश्वविद्यालय की मांग को लेकर संगठन द्वार प्रथम चरण में शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों के हस्ताक्षर अभियान चलाया है, इसके बाद द्वितीय चरण में ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे. जिसके बाद ये हस्ताक्षर पत्र एकत्रित कर प्रधानमंत्री, केंद्रीय खेल मंत्री व प्रदेश सरकार को भेजे जाएंगे.