भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2022 में मिडल कक्षा की परीक्षाएं संचालित करवाने का निर्णय लिया गया था. जिसके लिए विद्यालयों द्वारा एनरोलमेंट तथा परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करवाया गया था. हरियाणा सरकार के निर्णय अनुसार मिडल की वार्षिक परीक्षा मार्च 2022 का आयोजन नहीं करवाया गया. शिक्षा बोर्ड ने विद्यालयों द्वारा मिडल परीक्षा हेतु जमा करवाई गई एनरोलमेंट तथा परीक्षा शुल्क वापस करने का निर्णय लिया गया था.
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि फीस वापसी के लिए सभी संबंधित विद्यालयों तथा संस्था प्रमुखों को बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट व विभिन्न समाचार पत्रों में सार्वजनिक सूचना के माध्यम से सूचित किया गया था. उन्होंने आगे बताया कि अब तक 2 हजार 200 विद्यालयों से फीस वापस के प्रतिवेदन प्राप्त हुए थे. जिनमें से अभी तक 1800 विद्यालयों की फीस वापस की जा चुकी है. बाकी विद्यालयों की फीस वापसी की कार्यवाही की जा रही है.
जगबीर सिंह ने कहा कि जिन विद्यालयों या संस्थाओं द्वारा फीस वापसी के बारे में बोर्ड कार्यालय में सूचना उपलब्ध नहीं करवाई है, ऐसे विद्यालय दिनांक 5 जून, 2022 तक विद्यालय लेटर पैड व बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध प्रोफार्मा को भरकर ई-मेल (asmid@bseh.org.in) कर दें. सभी जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के ऐसे सभी विद्यालयों की फीस वापस कर दी जायेगी.