भिवानी: शहर में सरकुलर रोड़ पर अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में नगर परिषद, बिजली निगम, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम काम करेगी. इसके अलावा नया बस स्टैंड से रोहतक गेट, रोहतक गेट से बावड़ी गेट, दादरी गेट और आरओबी तक रोड़ के फोरलेन का नव निर्माण करवाया जाएगा.
जिस पर करीब 16 करोड़ रुपये खर्च होंगे. रोहतक गेट से लेकर नया बस स्टैंड के बीच भी अतिक्रमण को शीघ्र हटाया जाएगा. इस रोड़ का सौंदर्यकरण किया जाएगा.अतिक्रमण हटाने का अभियान आने वाले शुक्रवार और शनिवार से चलाया जाएगा.
भिवानी के उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि नया बस स्टैंड से ओरओबी तक रोड के नव निर्माण पर करीब 16 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. जिसका प्रोपोजल सरकार के पास भेजा हुआ है. उन्होंने बताया कि इस फोर लेन के रोड़ के साथ-साथ फुटपाथ, ड्रेनेज सिस्टम और पेयर ब्लॉक लगाए जाएंगे.उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि पूरे सरकुलर रोड़ से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाए.
ये भी पढ़ें: जानें, क्यों घुट रहा दिल्ली-एनसीआर का दम व कब मिलेगी इससे निजात ?
उपायुक्त ने कहा कि फुटपाथ पर अतिक्रमण के चलते हादसे होने का खतरा बना रहता है. उन्होंने निर्देश दिए कि शहर में रिकवरी वैन चलाई जाए. जिसकी फीस 400 रुपये है. उन्होंने बताया कि रिकवरी वैन से प्रति कार्रवाई 400 रुपये नगर परिषद को जाता है और 100 रुपये यातायात पुलिस को जाता है. ये वैन नियमित रूप ये चलनी चाहिए.