भिवानी: राकेश कादियान ने 41 साल की उम्र में माउंट सतोपंथ पर तिरंगा फहराकर भिवानी का नाम रोशन किया है. जिला जेल में कार्यरत पर्वतारोही राकेश कादियान 15 सितंबर को उत्तराखंड हिमालय की ऊंची चोटी माउंट सतोपंथ पर तिरंगा फहराने के लिए रवाना हुए थे.
12 दिन में फतह किया सतोपंथ
माउंट सतोपंथ को फतह करने में 20 से 25 दिन का समय लगता है लेकिन राकेश ने इस चोटी पर केवल 12 दिन में चढ़ाई करके तिरंगा फहराकर रिकार्ड अपने नाम किया. राकेश ने बताया कि इन चोटियों पर हमारे दल में से केवल दो पर्वतारोही ही चढ़ने में सफल हो सके. जिसमें उन्होंने और एक अन्य से सफलता हासिल की है.
41 साल की उम्र माउंट सतोपंथ फतेह करने वाले पहले हरियाणवी
जेल अधीक्षक सत्यवान ने बताया कि राकेश कादियान 41 साल की उम्र में इस चोटी पर फतह करने वाला जेल विभाग की ओर से हरियाणा प्रदेश का प्रथम पर्वतारोही बनने का गौरव अपने नाम कर लिया है.
किलिमंजारो पर्वत कर चुके हैं फतह
राकेश कादियान इससे पहले भी अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर केवल 15 घंटे और 53 मिनट में चढ़कर विश्व रिकार्ड अपने नाम कर चुके हैं. राज्य और राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं में भी अब तक 67 गोल्ड ओर सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुके हैं.
राकेश ने बताया कि वो इस पर्वत चोटी पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराकर अपने गौरवान्वित महसूस कर रहा है. राकेश इस से पहले लेह लद्दाख की 6498 मीटर ऊंची चोटी माउंट कांग यात्से-1ओर पर्वतारोहण के लिए जरूरी कोर्स पास करने वाला तथा 41 साल की उम्र में चढ़ने वाला हरियाणा का प्रथम पर्वतारोही होने का गौरव अपने नाम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- मतदाताओं को जागरूक करने निकले साहब, खुद भूले ट्रैफिक नियम