भिवानी: स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर लंबे समय से चले आ रहे हरियाणा शारीरिक शिक्षकों के धरने का समर्थन संयुक्त किसान मोर्चा पदाधिकारियों ने किया. उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षकों को धरने पर बैठे 310 दिन बीत चुके हैं लेकिन सरकार अनदेखी कर रही है. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की.
ये भी पढ़ें- अनुमति के बिना भी निजी अस्पताल कर रहा था कोरोना मरीजों का इलाज, तीन की हुई मौत
संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य का. ओम प्रकाश, मा. शेर सिंह, कमल प्रधान, बलवान सिंह पार्षद, रतन कुमार जिंदल, अशोक कुमार ठेकेदार ने संयुक्त रूप से कहा कि हरियाणा शारीरिक शिक्षकों को सरकार ने 1 जून वर्ष 2020 को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इन शारीरिक शिक्षकों में अधिकतर तो सेवा निवृति के निकट ही पहुंच चुके थे और अधिकतर की मृत्यु हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में फोर्थ क्लास कर्मचारी 22 अप्रैल को करेंगे प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन
उन्होंने आगे कहा कि उनके आश्रितों को भी आज तक न्याय नहीं मिला है. जब तक उनको बहाल नहीं किया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. इसमें संयुक्त किसान मोर्चा भी इस लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में खड़ा होगा.