ETV Bharat / city

भिवानी से वर्ल्ड कराटे प्रीमियर लीग चैंपियनशिप के लिए टीम रवाना, 2 से 4 सितंबर तक होगी प्रतियोगिता - भिवानी के कराटे खिलाड़ी

भिवानी के कराटे कोच के नेतृत्व में वर्ल्ड कराटे प्रीमियर लीग चैंपियनशिप (World Karate Premier League Championship) के लिए टीम रवाना हो गई है. हरियाणा से सुधीर और दिल्ली से प्रणय बाकू अजरबैजान में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

World Karate Premier League Championship
भिवानी के कराटे खिलाड़ी
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 5:10 PM IST

भिवानी: बाकू अजरबैजान में आयोजित होने वाली वर्ल्ड कराटे प्रीमियर लीग चैंपियनशिप (World Karate Premier League Championship) का आयोजन 2 से 4 सितंबर तक होने जा रहा है. चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भिवानी की भारतीय कराटे टीम चैंपियनशिप के लिए रवाना हुई. भिवानी के बुढ़ेडा गांव निवासी भारतीय कराटे के कोच अनिल श्योराण (indian karate team bhiwani) के नेतृत्व में टीम को रवाना किया गया है. इस चैंपियनशिप में हरियाणा से सुधीर सहरावत और दिल्ली से प्रणय शर्मा भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण ने बताया कि 2 से 4 सितंबर तक बाकू अजरबैजान में वर्ल्ड कराटे प्रीमियर लीग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई देशों के कराटे खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे. भारतीय कराटे टीम भी अपने जौहर को दिखाने के लिए रवाना हो गई है. हरियाणा से सुधीर सहरावत व दिल्ली से प्रणय शर्मा प्रीमियम लीग चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं. कोच अनिल श्योराण ने कहा कि खेल के क्षेत्र में हरियाणा के खिलाड़ी रोजाना नए आयाम छू रहे हैं और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं.

श्योराण ने बताया कि पहले भिवानी को कुश्ती और बॉक्सिंग की नगरी कहा जाता था. लेकिन अब भिवानी के कराटे खिलाड़ी (karate players from bhiwani) भी अपनी प्रतिभा का लोहा विश्वभर में मनवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी बहुत ही होनहार है और उन्हें उम्मीद है कि ये दोनों खिलाड़ी कराटे क्षेत्र में भी अंतर्राष्ट्रीय पटल पर एक बार फिर से भिवानी का नाम रोशन करने का काम करेंगे.

भिवानी: बाकू अजरबैजान में आयोजित होने वाली वर्ल्ड कराटे प्रीमियर लीग चैंपियनशिप (World Karate Premier League Championship) का आयोजन 2 से 4 सितंबर तक होने जा रहा है. चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भिवानी की भारतीय कराटे टीम चैंपियनशिप के लिए रवाना हुई. भिवानी के बुढ़ेडा गांव निवासी भारतीय कराटे के कोच अनिल श्योराण (indian karate team bhiwani) के नेतृत्व में टीम को रवाना किया गया है. इस चैंपियनशिप में हरियाणा से सुधीर सहरावत और दिल्ली से प्रणय शर्मा भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण ने बताया कि 2 से 4 सितंबर तक बाकू अजरबैजान में वर्ल्ड कराटे प्रीमियर लीग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई देशों के कराटे खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे. भारतीय कराटे टीम भी अपने जौहर को दिखाने के लिए रवाना हो गई है. हरियाणा से सुधीर सहरावत व दिल्ली से प्रणय शर्मा प्रीमियम लीग चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं. कोच अनिल श्योराण ने कहा कि खेल के क्षेत्र में हरियाणा के खिलाड़ी रोजाना नए आयाम छू रहे हैं और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं.

श्योराण ने बताया कि पहले भिवानी को कुश्ती और बॉक्सिंग की नगरी कहा जाता था. लेकिन अब भिवानी के कराटे खिलाड़ी (karate players from bhiwani) भी अपनी प्रतिभा का लोहा विश्वभर में मनवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी बहुत ही होनहार है और उन्हें उम्मीद है कि ये दोनों खिलाड़ी कराटे क्षेत्र में भी अंतर्राष्ट्रीय पटल पर एक बार फिर से भिवानी का नाम रोशन करने का काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.