भिवानी: जिला कारागार परिसर प्रांगण में जेल बंदियों के लिए जल्द ही डी-प्लान से ओपन जिम स्थापित करवाया जाएगा, ताकि जेल बंदी यहां पर अभ्यास कर शारीरिक रूप के साथ-साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ हो सकें. ये जानकारी उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने जिला कारागार के वार्षिक निरीक्षण के दौरान दी.
उन्होंने कहा कि स्वस्थ मन के लिए स्वस्थ तन का होना जरूरी है. कोरोना संक्रमण कम होते ही कारागार में भी जेल बंदियों के लिए ओपन जिम की व्यवस्था की जाएगी ताकि वे नियमित रूप अभ्यास करें, जिससे उनका मन भी स्वस्थ रहे.
उपायुक्त ने कारागार का रिकॉर्ड चेक किया, जो कि दुरूस्त मिला. उपायुक्त ने जेल में कॉलिंग सेंटर भी चेक किया. उन्होंने जेल बंदियों द्वारा बनाई गई नर्सरी भी देखी.
उपायुक्त ने जेल परिसर में बनाए जा रहे नए आवासीय परिसर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आवासीय कॉलोनी का निर्माण कर रहे ठेकेदारों से बात की और निर्देश दिए कि वन विभाग के सहयोग से इस परिसर में आने वाले मानसून के मौसम में कम से कम तीन हजार पौधें लगाए जाएं.
ये भी पढ़े- सिरसा: भारत बंद के चलते रोडवेज की बसों के पहियों पर लगा ब्रेक, यात्री हुए परेशान