भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा (Senior Secondary Examination Haryana) सितंबर 2022 के लिए 18 अगस्त से आवेदन लिये जायेंगे. कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, आंशिक व पूर्ण विषय और अंक सुधार की परीक्षा के लिए छात्र 18 अगस्त से बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ये जानकारी बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह ने दी.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि सेकेंडरी एवं सीनियर सैकेंडरी परीक्षा सितंबर-2022 के लिए एकमुश्त आवेदन शुल्क 800 रुपये है. इसके अलावा कम्पार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, आंशिक व पूर्ण विषय और अंक सुधार से संबन्धित परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि बिना विलंब शुल्क 18 से 25 अगस्त तक निर्धारित की गई है. इसके पश्चात 100 रुपये विलंब शुल्क सहित 26 से 29 अगस्त तक, 300 रुपये विलंब शुल्क सहित 30 अगस्त से 2 सितंबर तक तथा एक हजार रुपये विलंब शुल्क सहित 3 से 06 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
बोर्ड अध्यक्ष ने आगे बताया कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म तथा शुल्क ऑनलाइन ही भरे जाने हैं. आवेदन फॉर्म व शुल्क जमा करवाने के बाद केवल अतिरिक्त विषय के परीक्षार्थी ही आवेदन-पत्र व अन्य दस्तावेजों की हार्ड कॉपी सहायक सचिव हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के नाम भेजेंगे. शेष परीक्षार्थी हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखेगें. उन्होंने बताया कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी के समकक्ष मान्यता प्राप्त करने हेतु दो वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थी अतिरिक्त विषय की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की कठिनाई आने पर बोर्ड की वेबसाईट पर दी गई ई-मेल/हेल्पलाईन नं0 01664-254300 पर सम्पर्क किया जा सकता है.