भिवानी: अक्सर लोगों को बिजली-पानी जैसी मुलभूत जरूरतें समय पर पूरी ना होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है. ये परेशानी उस समय और बढ़ जाती है, जब संबंधित अधिकारी सुनवाई नहीं करते. ऐसे में सोशल मीडिया बिना सुनवाई के भी समाधान का जरिया बना है. इसका ताजा उदाहरण भिवानी में देखने को मिला है.
भिवानी शहर के कई क्षेत्रों में पिछले काफी दिनों से बहुत से लोग घरों में गंदे पेयजल की सप्लाई से खासे परेशान थे. ये लोग बार-बार अधिकारियों के चक्कर काट कर थक गए. कभी पीला पानी तो कभी काले पानी की सप्लाई होने से ये लोग काफी परेशान हो चुके थे. समाधान तो दूर अधिकारियों द्वारा सुनवाई ना होने पर और ज्यादा परेशान हो गए. तभी राष्ट्रपति अवॉर्डी अशोक भारद्वाज ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए सीएम व सीएमओ को ट्वीट किया.
ट्वीट होते ही इन लोगों की सुनवाई हुई और जनस्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों ने जिला के संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाया और तुरंत समाधान के निर्देश दिए. उच्च अधिकारियों के निर्देश मिलते ही विभाग की टीम ने दिन रात काम करना शुरु किया और एक-एक कर लीकेज का पता लगाकर शुरू किया. जिसके बाद स्थानीय लोगों में स्वच्छ पेयजल आने की उम्मीद जगी है.
अशोक भारद्वाज ने बताया कि वो अपने क्षेत्र में गंदे पेयजल की सप्लाई को लेकर बार-बार अधिकारियों से मिले, लेकिन कहीं कोई सुनवाई ना होने पर सीएम को ट्वीट किया तो तुरंत अधिकारियों ने समाधान करने के लिए कार्रवाई शुरु की.
वहीं जनस्वास्थ्य विभाग के जेई राजेंद्र सिंह ने बताया कि अशोक भारद्वाज ने ट्वीट कर शिकायत दी थी, जिसके बाद वो 10 दिनों से दिन-रात लीकेज दूर कर हर घर में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि पेयजल सप्लाई की लाइन और कनेक्शन काफी पुराने हो चुके हैं. ऐसे में कनेक्शन क्षतिग्रस्त होने से गंदा पानी लाइन में मिल जाता है, जिससे गंदे पेयजल की सप्लाई होने लगती है. उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा.