ETV Bharat / city

स्वास्थ्य विभाग के किसी भी कर्मचारी को नहीं हटाया जाएगा: विधायक घनश्याम सर्राफ - health department employees march bhiwani news

विधायक घनश्याम सर्राफ ने सर्व कर्मचारी संघ को आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य विभाग के किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने सीएमओ व ठेकेदार से बात की है और कहा कि पहले से कार्यरत कर्मचारियों को प्राथमिकता से ड्यूटी पर लिया जाए.

Bhiwani
Bhiwani
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 9:53 PM IST

भिवानी: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला भिवानी के प्रधान मा. सुखदर्शन सरोहा व ब्लॉक प्रधान लोकेश की अगुवाई में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग से हटाए गए कर्मचारियों को वापिस ड्यूटी पर लिए जाने की मांग को लेकर शहर में एक जुलूस निकाला गया. इसकी अध्यक्षता कच्चे कर्मचारियों के प्रधान दीपक ने की तथा संचालन सचिव संदीप ने किया. यह जुलूस घंटाघर से बिचला बाजार, बर्तन बाजार होते हुए विधायक घनश्याम सर्राफ के निवास पर पहुंचा.

ये भी पढ़ें- जानें गुरुग्राम में लॉकडाउन लगाने के सवाल पर क्या बोले जिला उपायुक्त यश गर्ग

जुलूस को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन कर्मचारी सीधे विधायक के आवास पर पहुंच गए तथा मांगों का ज्ञापन विधायक घनश्याम सर्राफ ने लेते हुए सर्व कर्मचारी संघ को आश्वस्त किया कि किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने सीएमओ व ठेकेदार से बात की है और कहा कि पहले से कार्यरत कर्मचारियों को प्राथमिकता से ड्यूटी पर लिया जाए. इस कोरोना महामारी के दौरान सरकार की हिदायत है कि स्वास्थ्य विभाग में लगे किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस जिले में श्मशान घाट पर लगा है शवों का ढेर, अंतिम संस्कार करने वाले बोले भयावह है स्थिति

इस पर सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रधान मा. सुखदर्शन सरोहा व ब्लॉक प्रधान लोकेश ने कहा कि वे विधायक के फैसले का स्वागत करते हैं तथा वीरवार से स्वास्थ्य विभाग में लगे सभी कच्चे कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर लौटेंगे तथा साथ ही कहा कि अगर इसके बावजूद भी किसी भी कर्मचारी को हटाया गया तो सर्व कर्मचारी संघ एक बड़ा आन्दोलन करने पर बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन की होगी.

भिवानी: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला भिवानी के प्रधान मा. सुखदर्शन सरोहा व ब्लॉक प्रधान लोकेश की अगुवाई में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग से हटाए गए कर्मचारियों को वापिस ड्यूटी पर लिए जाने की मांग को लेकर शहर में एक जुलूस निकाला गया. इसकी अध्यक्षता कच्चे कर्मचारियों के प्रधान दीपक ने की तथा संचालन सचिव संदीप ने किया. यह जुलूस घंटाघर से बिचला बाजार, बर्तन बाजार होते हुए विधायक घनश्याम सर्राफ के निवास पर पहुंचा.

ये भी पढ़ें- जानें गुरुग्राम में लॉकडाउन लगाने के सवाल पर क्या बोले जिला उपायुक्त यश गर्ग

जुलूस को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन कर्मचारी सीधे विधायक के आवास पर पहुंच गए तथा मांगों का ज्ञापन विधायक घनश्याम सर्राफ ने लेते हुए सर्व कर्मचारी संघ को आश्वस्त किया कि किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने सीएमओ व ठेकेदार से बात की है और कहा कि पहले से कार्यरत कर्मचारियों को प्राथमिकता से ड्यूटी पर लिया जाए. इस कोरोना महामारी के दौरान सरकार की हिदायत है कि स्वास्थ्य विभाग में लगे किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस जिले में श्मशान घाट पर लगा है शवों का ढेर, अंतिम संस्कार करने वाले बोले भयावह है स्थिति

इस पर सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रधान मा. सुखदर्शन सरोहा व ब्लॉक प्रधान लोकेश ने कहा कि वे विधायक के फैसले का स्वागत करते हैं तथा वीरवार से स्वास्थ्य विभाग में लगे सभी कच्चे कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर लौटेंगे तथा साथ ही कहा कि अगर इसके बावजूद भी किसी भी कर्मचारी को हटाया गया तो सर्व कर्मचारी संघ एक बड़ा आन्दोलन करने पर बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.