भिवानी: पंचायत समिति की चेयरमैन रेखा देवी के खिलाफ शुक्रवार को 21 पंचायत समिति सदस्य ने अविश्वास प्रस्ताव जारी करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त को सौंपा है. अविश्वास प्रस्ताव पर 30 में 21 सदस्यों के हस्ताक्षर मौजूद थे.
अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंचायत समिति के वाईस चेयरमैन विनोद स्वामी ने कहा कि वर्तमान पंचायत समिति चेयरमैन रेखा देवी ग्रांट को लेकर भेदभाव करती है. जिसके चलते उन्हे मजबूरी में अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द ही प्रशासन अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करवाएं और नए चेयरमैन की नियुक्ति करें, ताकि वे अपने क्षेत्र के विकास कार्यो को बगैर किसी भेदभाव के पूरा करवा सकें.