भिवानी: सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ नगर पालिका कर्मचारी संघ ने सर्व कर्मचारी संघ के साथ मिलकर नगर पालिका से चलकर घंटाघर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व नगर पालिका कर्मचारी संघ के राज्य सचिव पुरूषोत्तम दानव और एस के एस जिला प्रधान सुखदर्शन सरोहा ने किया.
उन्होंने इस दौरान कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, ठेका प्रथा को समाप्त करने, 50 लाख बीमा पॉलिसी में शामिल करने, सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने, सरकार के साथ हुए समझौते को लागू करने, मृतक परिवार के आश्रितों को पक्की नौकरी और समय पर वेतन देने और एलटीसी पर रोक लगाने के साथ ही पालिका प्रशासन से सन 2018 की कर्मचारियों की सूची को सही करके भेजने की भी मांग की.
ये भी पढ़िए: भारत बायोटेक ने बनाई कोरोना वैक्सीन, जुलाई से होगा ह्यूमन ट्रायल
उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी उक्त मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे. जिसकी तमाम जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. बता दें कि प्रदेश में एक तरफ कोरोना का कहर देखने को मिल रह है. वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियों का भी प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते प्रदेश सरकार की परेशानियां बढ़ती दिखाई दे रहीं हैं.