भिवानी: तोशाम हिसार मार्ग पर स्थित नई ऑटो मार्केट के पास एक कार डंपर की चपेट में आ गई, जिससे कार में सवार मां बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.
मां-बेटा कार से जा रहे थे हिसार
मिली जानकारी के अनुसार बापोड़ा निवासी दिनेश अपनी माता के साथ हिसार जा रहा था. जब वो अपनी गाड़ी से बाइपास से हिसार रोड पर चढ़ने लगा तो उनकी कार एक डंपर की चपेट में आ गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार दिनेश और उसकी माता बुरी तरह से घायल हो गए.
लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
ऑटो मार्केट में काम करने वाले लोगों ने दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से हिसार भेज दिया. इस मार्केट के पास बाइपास मिलने के कारण यहां तिराहा बनता है जिससे तेज स्पीड से आती हुई गाड़ियों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
ये भी पढ़ें- सिरसा: पुलिस को गुमराह करने के आरोप में रिक्शा चालक पर केस दर्ज
कुछ दिन पहले खानक निवासी एक 15 वर्षीय बाइक सवार युवक की डंपर के नीचे आने से मौत हो गई थी. इससे पहले भी यहां पर दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गवां चुके हैं. ऑटो मार्केट में काम करने वाले लोगों ने यहां पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है. आए दिन होने वाली घटनाओं से गुस्साए आसपास के लोगों ने तोशाम हिसार रोड को जाम कर दिया.
गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार रवि कुमार और कार्यवाहक थाना प्रभारी रोहताश पूनिया मौके पर पहुंचे और लोगों को समस्या के समाधान का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया. इस बारे में कार्यवाहक थाना प्रभारी रोहताश पूनिया ने बताया कि तोशाम हिसार रोड़ पर कार व डंपर की भिंड़त में दो लोग घायल हुए हैं. वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पंजाब लौट रहे किसान पानीपत में हुए सड़क हादसे का शिकार, दो घायल