भिवानी: मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय के बाहर सरकार विरोधी नारोबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार या तो उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें नहीं तो उन्हें मजबूरन धरने को आंदोलन का रूप देना पड़ेगा.
बता दें कि मैकेनिकल वर्कर्स के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर 13 अक्टूबर को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा था. उनका कहना था कि अगर 15 तारीख तक उनकी मांगों को नहीं माना गया तो पूरे प्रदेश में 15 अक्टूबर जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा.
कर्मचारियों के जिला प्रधान का कहना है कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए और समय पर वेतन दिया जाए. साथ ही महकमे का निजीकरण नहीं किया जाए. उन्होंने कहा कि उनकी आठ सूत्रीय मांगे हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों जल्द पूरा नहीं किया गया तो वो आनो वाले समय में सरकार का पूर्ण रूप से विरोध करेंगे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने की 14 चेयरमैन की नियुक्ति, बराला और बबीता फोगाट का नाम शामिल