भिवानी: नए ट्यूबवेल कनेक्शन पर लगी शर्तों के विरोध में भाकियू की महापंचायत का आयोजन हुआ. इस दौरान किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि अगर 15 दिनों के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान प्रदेश स्तरीय आंदोलन पर उतर जाएंगे.
'किसानों की टूटी कमर'
वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम ने कहा कि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है. जिसकी वजह से उसकी हालत दयनीय है. नए ट्यूबवेल कनेक्शनों पर लगी अनावश्यक शर्तों ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है.