ETV Bharat / city

'नए ट्यूबवेल कनेक्शन पर लगी अनावश्क शर्तों ने किसानों की तोड़ी कमर' - सरकार को चेतावनी

नए ट्यूबवेल कनेक्शनों पर लगी अनावश्यक शर्तों के खिलाफ किसानों में रोष है. जिसकी वजह से भाकियू की महापंचायत बुलाई गई.

किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 6:34 PM IST

भिवानी: नए ट्यूबवेल कनेक्शन पर लगी शर्तों के विरोध में भाकियू की महापंचायत का आयोजन हुआ. इस दौरान किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि अगर 15 दिनों के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान प्रदेश स्तरीय आंदोलन पर उतर जाएंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो

'किसानों की टूटी कमर'
वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम ने कहा कि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है. जिसकी वजह से उसकी हालत दयनीय है. नए ट्यूबवेल कनेक्शनों पर लगी अनावश्यक शर्तों ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है.

भिवानी: नए ट्यूबवेल कनेक्शन पर लगी शर्तों के विरोध में भाकियू की महापंचायत का आयोजन हुआ. इस दौरान किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि अगर 15 दिनों के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान प्रदेश स्तरीय आंदोलन पर उतर जाएंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो

'किसानों की टूटी कमर'
वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम ने कहा कि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है. जिसकी वजह से उसकी हालत दयनीय है. नए ट्यूबवेल कनेक्शनों पर लगी अनावश्यक शर्तों ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है.

Intro:लोहारू : नए ट्यूबवेल कनेक्शनों पर लगी अनावश्यक शर्तों के विरोध में भाकियू की महापंचायत,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन कहा 15 दिन में किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो होगा प्रदेश स्तरीय आंदोलनBody:
Script- HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 17JUNE_ KISAN MAHA PANCHYAT
लोहारू : नए ट्यूबवेल कनेक्शनों पर लगी अनावश्यक शर्तों के विरोध में भाकियू की महापंचायत,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन कहा 15 दिन में किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो होगा प्रदेश स्तरीय आंदोलन
एंकर:- लोहारू की अनाज मंडी परिसर में नए ट्यूबवेल कनेक्शनों पर लगी अनावश्यक शर्तों के विरोध में भाकियू के बैनर तले किसान महापंचायत का आयोजन हुआ पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम चढ़ूनी ने शिकरत की। इस मौके पर उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है जिसके कारण किसान के हालात दयनीय है नए ट्यूबवेल कनेक्शनों पर लगी अनावश्यक शर्तों ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। मौके पर प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम चढ़ूनी ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमें किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान की मांग की और कहा गया कि यदि 15 दिन में किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सरकार लोहारू के किसानों को अकेला ना समझे इसके लिए प्रदेश स्तरीय किसान आंदोलन किया जाएगा। आज पंचायत में एसडीएम डॉ. वेद प्रकाश ने पंचायत में पहंचकर किसानों की समस्या को सुना और आश्वासन दिया कि किसानों की मांगों को सरकार तक पुहंचाया जाएगा जिसके बाद किसानों ने 12 दिनोंं से चले आ रहे धरने के समापन की घोषणा की।
वी/ओ 1:- यहां उल्लेखनीय है कि गत 12 दिनों से लोहारू क्षेत्र के किसान भाकियू के बैनर तले नए ट्यूबवेल कनेक्शनों पर लगी अनावश्यक शर्तों के विरोध में धरना दे रहें हैं किसानो की मांग है कि सरकार अनावश्यक शर्तें हटाकर सस्ती दरों पर डी-2012 के सकुर्लर अनुसार ट्यूबवेल के कनेक्शन जारी किए जाएं। किसानों की मांग है कि लंबी दूरी की एलटी ट्यूबवेल लाईनों को एचटी लाईन में बदला जाए, सरसों बेचने से वंचित रहे किसानों की सरसों खरीदी जाए और सरसों खरीद में हुए घोटाले की जांच करवाई जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। भाकियू उक्त मांगों को लेकर गत 12 दिनों से मिनी सचिवालय के बाहर धरनारत रही।
वी/ओ 2:- पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम चढ़ूनी ने बताया कि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। इस बार सरसोंं, गेहंू बाजारा, सुरजमुखी सारी नहीं खरीदी गई आगे भी किसान की सरसों, गेहंू और धान भी सारी नहीं खरीदी जाएंगी सरकार साजिस के तहत इस पर कैप लगाएगी। इससे साफ जाहिर होता है कि किसानों की हालात दयनीय है। उन्होंने कहा कि किसान का गुस्सा है जो कभी भी भडक़ सकता है यदि सरकार किसानों की मांगो पर जल्दी से गौर नहीं करती है तो सरकार लोहारू के किसानों को अकेला ना समझे पूरे हरियाण का किसान यलां आकर आंदोदल करने पर मजबूर होगा। उन्होंने बताया कि नए ट्यूबवेल के कनेक्शनों की समस्या गंभीर है सरकार अनेक तरह की शर्तें लगा दी है ताकि कनेक् शन लेने वाले किसानों की संख्या कम करना चाहती है इसके लिए बिजली निगम के एमडी से मुलाकात की जाएगी यदि सरकार एवं प्रशासन ने किसानों की नहीं सुनी तो प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा।
वी/ओ 3:- भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम चढ़ूनी ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन में दो धड़े नहीं हैं बल्कि कई धड़े हैं। क्योंकि जहां किसान का आंदोलन चढ़ता है उसमें सरकार ने अपने आदमी घुसा कर आंदोलन को दो फाड़ करने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ तथाकथित लोग सरकार की बोद में बैठकर किसानों को गुमराह करने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जो अपने आपको भाकियू का प्रधान बता रहे हैं उनके पास कोई भी अथॉरिटी लेटर नहीं है। हमारे देश में भाकियू के नाम से 50 से अधिक संगठन काम कर रहे हें परन्तु उनके रजिस्ट्रेशन अवैध है किसी को भी किसी का प्रधान बनाना जनता के हाथ में है तथाकथित संगठनों ने इसके लिए भी कोई प्रक्रिया पूरी नहीं की है।
इस स्क्रीप्ट की फीड एफ. टी .पी. पर HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 17JUNE_ KISAN MAHA PANCHYAT-फाईले मिलेंगी। इस स्टोरी की कुल फीड की 3 फाईले हैं।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 17JUNE_ KISAN MAHA PANCHYAT-वी1- लोहारू अनाज मंडी में किसान महापंचायत का फ्रेम, पंचायत में बैठे भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम चढ़ूनी, विभिन्न गांवों से आए किसान, किसान नेता किसान महापंचायत का संबोधित करते हुए तथा एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 17JUNE_ KISAN MAHA PANCHYAT-बी2:- गुरनाम चढ़ूनी भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष से बातचीत।



                                             लोहारू से महासिंह श्योराण
                                                      09255109441         Conclusion:यहां उल्लेखनीय है कि गत 12 दिनों से लोहारू क्षेत्र के किसान भाकियू के बैनर तले नए ट्यूबवेल कनेक्शनों पर लगी अनावश्यक शर्तों के विरोध में धरना दे रहें हैं किसानो की मांग है कि सरकार अनावश्यक शर्तें हटाकर सस्ती दरों पर डी-2012 के सकुर्लर अनुसार ट्यूबवेल के कनेक्शन जारी किए जाएं। किसानों की मांग है कि लंबी दूरी की एलटी ट्यूबवेल लाईनों को एचटी लाईन में बदला जाए, सरसों बेचने से वंचित रहे किसानों की सरसों खरीदी जाए और सरसों खरीद में हुए घोटाले की जांच करवाई जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। भाकियू उक्त मांगों को लेकर गत 12 दिनों से मिनी सचिवालय के बाहर धरनारत रही।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.