भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) द्वारा ओपन विद्यालय की 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम (open school result) वीरवार को घोषित कर दिया है. इस परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा और रिजल्ट बोर्ड की वैबसाईट पर देखा जा सकता है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से घोषित किए गए रिजल्ट की दानकारी दी है.
बता दें कि ये परीक्षा अप्रैल के महीने में आयोजित करवाई जानी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते ये परीक्षा आयोजित नहीं करवाई जा सकी. शिक्षा विभाग व हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार ये परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. वहीं बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि ओपन की 10वीं कक्षा की परीक्षा 54 हजार 290 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया है. जिसमें 34 हजार 307 छात्र और 19 हजार 983 छात्राएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ के इस स्कूल में बनाया गया है ट्रैफिक पार्क, जहां खेल-खेल में बच्चे सिखेंगे यातायात के नियम
उन्होंने बताया कि इन परीक्षार्थियों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षार्थियों का परिणाम सभी विषयों में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 33 प्रतिशत दर्शाकर घोषित किया गया है. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 25 जुलाई से पहले घोषित कर दिए जाएंगे. पत्रकार वार्ता में बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा के लिए जिन परीक्षार्थियों द्वारा आंशिक विषय अंक सुधार और अतिरिक्त विषय के लिए आवेदन किया गया था.
ऐसे सभी परीक्षार्थियों को बोर्ड की आगामी परीक्षा जोकि 16 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित करवाई जाएगी. उस परीक्षा में उन्हें उसी आवेदन के आधार पर बिना शुल्क के परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की जायेगी. उन्होंने आगे बताया कि यदि कोई परीक्षार्थी घोषित हुए परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वो बोर्ड की आगामी परीक्षा दे सकता है.