भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा मार्च-2020 के लिए विद्यालयी/स्वयंपाठी परीक्षार्थियों को 15 जनवरी, 2020 से 22 जनवरी, 2020 तक आवेदन करने का एक और अवसर प्रदान किया गया है.
डॉ. जगबीर सिंह ने दी जानकारी
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने आज यहां जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा मार्च-2020 हेतु जिन परीक्षार्थियों द्वारा कम्पार्टमैंट/आंशिक, पूर्ण विषय अंक सुधार/अतिरिक्त विषय/स्वयंपाठी पूर्ण विषय/सीटीपी/एसटीसी/फ्रेश श्रेणी के लिए अंतिम तिथि तक आवेदन नहीं कर पाए, ऐसे परीक्षार्थी अब 15 जनवरी, 2020 से 22 जनवरी, 2020 तक 1000/- रूपये विलम्ब शुल्क सहित बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों द्वारा सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा हेतु नियमित परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि तक जमा नहीं करवाया गया है. ऐसे विद्यालयों को भी 15 जनवरी, 2020 से 22 जनवरी, 2020 तक 1000/- रूपये विलम्ब शुल्क सहित ऑफलाईन आवेदन करने का एक और अवसर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यालय सम्बन्धित परीक्षार्थियों का मूल रिकार्ड (दाखिला खारिज रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर एवं यूनिट टैस्ट) बोर्ड कार्यालय में चैक करवाते हुए सत्यापित प्रति सहित जमा करवाएंगे तथा रिकार्ड की जांच करने उपरान्त ही गुण-दोष के आधार पर परीक्षार्थियों के आवेदन सक्षम अधिकारी द्वारा स्वीकार/अस्वीकार किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- सब्जियों का निर्यात बढ़ाने के लिए सरकार ने बनाया ये प्लान, इजरायल की तर्ज पर हो रहा काम