भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं में कंपार्टमेंट और अंकों में सुधार कराने वाले छात्र-छात्राओं की परीक्षा 13 जुलाई को आयोजित की जाएगी.
बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि इस साल 10वीं और 12वीं की कक्षाओं की पूरक परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 255 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. ये परीक्षाएं 13 जुलाई शनिवार को दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी.
प्रदेश भर के 255 परीक्षा केंद्रों पर 70 हजार 42 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि प्रदेश भर के 255 परीक्षा केंद्रों पर 70 हजार 42 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.जिनमें 48 हजार 666 छात्र और 21 हजार 576 छात्राएं हैं. उन्होंने बताया कि दसवीं कक्षा के लिए 22 हजार 347 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे और बारहवीं कक्षा के लिए 47,695 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 69 उड़न दस्तों का गठन किया है.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: बिजली विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कब और कैसे करना है आवेदन?
परीक्षाओं के संचालन के लिए 3315 सुपरवाइजर नियुक्त
परीक्षाओं के संचालन के लिए 3315 सुपरवाइजर प्रदेश के 225 परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त किए गए हैं. छात्र सोमवार को शाम 4:00 बजे से बोर्ड की वेबसाइट से अपने परीक्षा प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं. उन्हें परीक्षा प्रवेश पत्र का A4 साइज का रंगीन प्रिंट निकलवाना होगा,ताकि परीक्षा के दौरान उन्हें कोई परेशानी न हो. परीक्षार्थियों को परीक्षा के समय से आधा घंटा पहले परीक्षा में पहुंचना होगा.