भिवानी: भारत निर्वाचन आयोग ने जिला भिवानी में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्व और निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने को लेकर नियुक्त गए पर्यवेक्षक पहुंच चुके हैं. मतदाता चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में उनसे भिवानी स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में सुबह 10 से 11 बजे तक मिल सकते हैं. इसके अलावा उनके मोबाइल नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 5 साल में दोगुने से ज़्यादा अमीर हुए आपके नेता, पढ़िए कौन कितनी संपत्ति का मालिक
इनको बनाया गया पर्यवेक्षक
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुजान सिंह ने बताया कि नन्नूमल पहाड़िया आईएएस को लोहारू और बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए, डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता आईएएस को भिवानी और तोशाम विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव जनरल पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
केदार चंद्र वसंत आईआरएस भिवानी जिले की चारों विधानसभाओं के खर्च पर्यवेक्षक हैं. उन्होंने बताया कि पदमाकर एस रानीपसे आईपीएस जिला भिवानी का पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
पर्यवेक्षकों के मोबाइल नंबर भी जारी
उन्होंने बताया कि गुप्ता का संपर्क नंबर 9350569040, नन्नूमल का संपर्क नंबर 9350480546, वसंत का संपर्क नंबर 8708906480 और पदमाकर का संपर्क नंबर संपर्क नंबर 70823 96212 है. कोई मतदाता चुनाव से संबंधित अपनी शिकायत के बारे में इनके संपर्क कर सकते हैं.
इसके अलावा मतदाता अपने संबंधित पर्यवेक्षक से सुबह से 10-11 बजे तक स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में मिलकर मतदान प्रक्रिया से संबंधित अपनी समस्या/ शिकायत रख सकते हैं. गौरतलब है कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होंगे. वहीं चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.