ETV Bharat / city

कृषि मंत्री ने टिड्डी दल को लेकर विभाग को अलर्ट पर रहने के दिए निर्देश

हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कृषि विभाग के अधिकारियों और किसानों को टिड्डी दल को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा है. कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा में फिर से अन्य राज्यों से मजदूर वापिस लौटकर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादन जोर पकड़ लेगा.

Haryana Agriculture Minister said stay alert about locust party
हरियाणा के कृषि मंत्री ने टिड्डी दल को लेकर कृषि निभाग को अलर्ट रहने के लिए कहा
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 5:12 PM IST

भिवानी: कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने टिड्डी दल को लेकर उनके विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा प्रदेश में 6 से 7 टिड्डी दलों ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में फसलों पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग की सर्तकता के चलते लगभग 90 प्रतिशत टिड्डियों को मारने का कार्य विभाग द्वारा पूरा कर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि टिड्डी दल राजस्थान के एक जिलों को छोड़कर सभी जिलों में अपना प्रभाव दिखा चुका है. इसी के चलते राजस्थान के साथ लगते हरियाणा के जिलों में भी टिड्डी दल का प्रकोप देखा गया. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों और किसानों को सतर्क रहने की बात कही.

हरियाणा के कृषि मंत्री ने टिड्डी दल को लेकर कृषि विभाग को अलर्ट रहने के लिए कहा

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के बेहतर प्रबंधन के लिए कार्य कर रही है. कोरोना महामारी के इस दौर में भी प्रदेश सरकार ने प्रशासन के साथ मिलकर बेहतर कार्य किया है.

रजिस्ट्री घोटाले के बारे के पूछे गए सवाल के बारे में उन्होंने कहा कि जो भी अनियमित्ताएं हैं. उनको त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ा जा रहा है. विपक्षी दल अनियमित्ताओं की कार्रवाई होने के बाद सवाल उठाते हैं. जो सिर्फ राजनीति को दर्शाता है. उन्होंने हरियाणा प्रदेश में सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से कार्य किए जाने की बात कही.

ये भी पढ़ें: 'ना उम्मीदवार मायने रखता है ना सिंबल, प्रदेश सरकार के काम पर वोट डालेगी जनता'

जयप्रकाश दलाल ने कहा कि बेहतर प्रबंधन और उत्पादन वाले माहौल के चलते हरियाणा में फिर से अन्य राज्यों से मजदूर वापस लौटकर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादन जोर पकड़ लेगा. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश सरकार के बेहतर प्रबंधन के चलते औद्योगिक उत्पादन में बढ़ोत्तरी हुई है. भिवानी जिले में नए वेयरहाउस गोदाम बनाने और दुग्ध डेयरी प्रसंस्करण उद्योग लगाने की बात भी कृषि मंत्री ने भिवानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.

भिवानी: कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने टिड्डी दल को लेकर उनके विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा प्रदेश में 6 से 7 टिड्डी दलों ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में फसलों पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग की सर्तकता के चलते लगभग 90 प्रतिशत टिड्डियों को मारने का कार्य विभाग द्वारा पूरा कर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि टिड्डी दल राजस्थान के एक जिलों को छोड़कर सभी जिलों में अपना प्रभाव दिखा चुका है. इसी के चलते राजस्थान के साथ लगते हरियाणा के जिलों में भी टिड्डी दल का प्रकोप देखा गया. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों और किसानों को सतर्क रहने की बात कही.

हरियाणा के कृषि मंत्री ने टिड्डी दल को लेकर कृषि विभाग को अलर्ट रहने के लिए कहा

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के बेहतर प्रबंधन के लिए कार्य कर रही है. कोरोना महामारी के इस दौर में भी प्रदेश सरकार ने प्रशासन के साथ मिलकर बेहतर कार्य किया है.

रजिस्ट्री घोटाले के बारे के पूछे गए सवाल के बारे में उन्होंने कहा कि जो भी अनियमित्ताएं हैं. उनको त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ा जा रहा है. विपक्षी दल अनियमित्ताओं की कार्रवाई होने के बाद सवाल उठाते हैं. जो सिर्फ राजनीति को दर्शाता है. उन्होंने हरियाणा प्रदेश में सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से कार्य किए जाने की बात कही.

ये भी पढ़ें: 'ना उम्मीदवार मायने रखता है ना सिंबल, प्रदेश सरकार के काम पर वोट डालेगी जनता'

जयप्रकाश दलाल ने कहा कि बेहतर प्रबंधन और उत्पादन वाले माहौल के चलते हरियाणा में फिर से अन्य राज्यों से मजदूर वापस लौटकर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादन जोर पकड़ लेगा. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश सरकार के बेहतर प्रबंधन के चलते औद्योगिक उत्पादन में बढ़ोत्तरी हुई है. भिवानी जिले में नए वेयरहाउस गोदाम बनाने और दुग्ध डेयरी प्रसंस्करण उद्योग लगाने की बात भी कृषि मंत्री ने भिवानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.