ETV Bharat / city

Girl student fell from college roof: भिवानी में परीक्षा देने आई छात्रा महिला कॉलेज की छत से गिरी - Bhiwani latest news

भिवानी के राजीव गांधी महिला कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब एक छात्रा छत (Girl student fell from college roof in Bhiwani) से अचानक गिर गई. गंभीर रूप से घायल छात्रा को पहले भिवानी नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया, बाद में उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. अभी तक ये साफ नहीं है कि छात्रा के साथ ये हादसा कैसे हुआ.

Girl student fell from college roof in Bhiwani
Girl student fell from college roof in Bhiwani
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 2:52 PM IST

भिवानी: राजीव गांधी महिला कॉलेज (Rajiv Gandhi Women College Bhiwani) में परीक्षा देने आई एक छात्रा ने कथित तौर पर छत से छलांग लगा दी. नीचे गिरने पर छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे नागरिक अस्पताल भिवानी में भर्ती किया गया. छात्रा की हालत गंभीर देखते हुए उसे बाद में रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.

राजीव गांधी महिला कॉलेज भिवानी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक छात्रा अचानक छत से गिर गई. आनन-फानन में छात्रा को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि छात्रा ने छत से खुद छलांग लगाई या फिर गलती से गिर गई. घायल छात्रा की पहचान बीएससी फस्ट इयर की मोनिका के रूप में हुई है, जो गांव बापोड़ा की रहने वाली है.

कॉलेज के प्रिंसिपल सुधीर शर्मा ने बताया कि बुधवार को मोनिका बीएससी फस्ट इयर के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा देने आई थी. परीक्षा दोपहर डेढ़ बजे होनी थी, पर उससे पहले ही ये हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि मोनिका छत से कूदी या चलते-चलते गिरी, ये अभी साफ नहीं हो पाया है. घायल मोनिका के चाचा सतपाल ने बताया कि उनके पास इस हादसे को लेकर कॉलेज प्रिंसिपल का फोन आया था.

छात्रा के चाचा ने कहा कि मोनिका के साथ ये हादसा कैसे हुआ, उन्हें कुछ पता नहीं. चाचा ने बताया कि मोनिका ना बीमार थी और ना किसी तनाव में थी, फिर कैसे गिरी, कुछ पता नहीं. मोनिका के इस प्रकार गिरकर गंभीर रूप से घायल होने की घटना किसी के गले नहीं उतर रही. छात्रा के बयान के बाद ही ये साफ हो पायेगा कि ये हादसा कैसे हुआ.

भिवानी: राजीव गांधी महिला कॉलेज (Rajiv Gandhi Women College Bhiwani) में परीक्षा देने आई एक छात्रा ने कथित तौर पर छत से छलांग लगा दी. नीचे गिरने पर छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे नागरिक अस्पताल भिवानी में भर्ती किया गया. छात्रा की हालत गंभीर देखते हुए उसे बाद में रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.

राजीव गांधी महिला कॉलेज भिवानी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक छात्रा अचानक छत से गिर गई. आनन-फानन में छात्रा को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि छात्रा ने छत से खुद छलांग लगाई या फिर गलती से गिर गई. घायल छात्रा की पहचान बीएससी फस्ट इयर की मोनिका के रूप में हुई है, जो गांव बापोड़ा की रहने वाली है.

कॉलेज के प्रिंसिपल सुधीर शर्मा ने बताया कि बुधवार को मोनिका बीएससी फस्ट इयर के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा देने आई थी. परीक्षा दोपहर डेढ़ बजे होनी थी, पर उससे पहले ही ये हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि मोनिका छत से कूदी या चलते-चलते गिरी, ये अभी साफ नहीं हो पाया है. घायल मोनिका के चाचा सतपाल ने बताया कि उनके पास इस हादसे को लेकर कॉलेज प्रिंसिपल का फोन आया था.

छात्रा के चाचा ने कहा कि मोनिका के साथ ये हादसा कैसे हुआ, उन्हें कुछ पता नहीं. चाचा ने बताया कि मोनिका ना बीमार थी और ना किसी तनाव में थी, फिर कैसे गिरी, कुछ पता नहीं. मोनिका के इस प्रकार गिरकर गंभीर रूप से घायल होने की घटना किसी के गले नहीं उतर रही. छात्रा के बयान के बाद ही ये साफ हो पायेगा कि ये हादसा कैसे हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.