भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नाम का दुरूपयोग करके एक अखबार में विज्ञापन देकर किताबें बेचने का काम करने पर करनाल के एक बुक डिपो पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 50 हजार का जुर्माना लगाया है. साथ ही भविष्य में ऐसी गलती न हो, इसके लिए बोर्ड ने एक शपथपत्र भी बुक डिपो के मालिक से लिया है. बोर्ड जुर्माना राशि का प्रयोग बोर्ड के सर्वपल्ली राधाकृष्णन लैब स्कूल की लाइब्रेरी को सौंपेगा.
जानकारी के अनुसार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नाम का दुरूपयोग करके करनाल के एक बुक डिपो ने जेबीटी कोर्स की किताबें बेचने का काम शुरू कर दिया था. बुक डिपो द्वारा एक अखबार में दिए विज्ञापन को देखने से ऐसा प्रतीत होता था कि विज्ञापन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा दिया किया गया है और किताबें बुक डिपो पर मिलेगी.
ये भी पढ़ें- स्टार निशानेबाज मनु भाकर का आरोप, 'हरियाणा रोडवेज ने मुझे मारने की कोशिश की'
बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही कर्रवाई शुरू करते हुए बुक डिपो के मालिक को बुलाया गया. बुक डिपो को बोर्ड के नाम के दुरुपयोग का दोषी पाया गया. जिसके बाद बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने सुनवाई के दौरान बुक डिपो पर 50 हजार का जुर्माना लगाया.