भिवानी: किसानों की तरफ से पंचायत का आयोजन कर निगम के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया. भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों ने ऐसी कार्यालय में पंचायत की. किसानों ने कहा कि ढिगावा पावर हाउस को एसडीओ और अन्य कर्मचारियों ने राजनीति का अड्डा बना रखा है.
क्या है मामला ?
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में खरखड़ी फीडर की लो वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए भारतीय किसान यूनियन ढिगावा पावर हाउस में गए थे. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किसानों की समस्या का समाधान करने की बजाय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा भारतीय किसान यूनियन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए धरने पर बैठ गए थे.