फतेहाबाद: जिले के रतिया क्षेत्र के स्कूल ढाणी लांबा स्थित गुरुद्वारे में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को आज सिख समाज ने साथ लगते घासवां गांव से दबोचा. इस मामले को लेकर गांव में आसपास के क्षेत्र से भारी संख्या में सिख समाज से लोग पहुंचे, जिससे तनाव भी बढ़ गया था. कई घंटों तक सिख समाज की मीटिंग भी जारी रही. तनाव को देखते हुए पुलिस की टीमें भी मौके पर मौजूद रहीं. पुलिस द्वारा आरोपी पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद सिख समाज के लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद कड़ी सुरक्षा में पुलिस टीम आरोपी को अपने साथ ले गई. इसके बाद करीब तीन घंटे तक पुलिस के साथ सिख समाज की मीटिंग चलती रही. पुलिस के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. आरोपी की पहचान जाखल के शकरपुरा निवासी विजय के रूप में हुई है.
ये था मामला : जानकारी के अनुसार रतिया के गांव स्कूल ढाणी के गुरुद्वारा दशमेश सभा की प्रबंधक कमेटी का प्रतिनिधिमंडल बीती शाम को रतिया सदर थाने पहुंचा और उन्होंने आरोप लगाया कि एक अज्ञात शख्स ने गुरुद्वारा साहिब में घुसकर बेअदबी की है. कमेटी सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब ऊपरी मंजिल पर सुशोभित हैं, गुरुद्वारा के सेवादार नीचे थे, इस दौरान एक शख्स माथा टेकने के लिए ऊपर गया था और बाद में वापस आ गया. इसके बाद ऊपर कोई नहीं गया. शाम को जब सेवादार ऊपर गए तो वहां उन्होंने देखा कि गुरु ग्रंथ साहिब के साथ बेअदबी की गई थी. इसके बाद युवक की काफी तलाश की गई लेकिन उसके बारे में पता नहीं चला था. पुलिस ने रात को पलविंद्र सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 299 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी. बताया जा रहा है कि इसी दौरान गांव घासवां की नहर के पास आरोपी हत्थे चढ़ गया, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया.
"पुलिस की कार्रवाई से संगत असंतुष्ट तो हम खुद करेंगे कार्रवाई" : मीटिंग के बाद सेवादार सुखविंद्र सिंह ने बताया कि आज 15 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. कमेटी द्वारा पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग उठाई गई, जिस पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इसी के बाद प्रशासन को आरोपी सौंपा गया है. सिख समाज ने बेअदबी के आरोपियों को फांसी की सजा देने का कानून बनाने की मांग भी सरकार के समक्ष उठाई. पुलिस ने उन्हें कहा है कि जब तक संगत की संतुष्टि नहीं होगी, तब तक आरोपी को रिमांड पर रखा जाएगा. यदि पुलिस कार्रवाई से संगत संतुष्ट नहीं होगी तो संगत अपने स्तर पर कार्रवाई करने को मजबूर होगी. उधर पुलिस का कहना है कि आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में चोरी के इरादे से गुरूद्वारा साहिब में जाने की बात कबूली है.
इसे भी पढ़ें : फतेहाबाद में सिख समाज में भारी आक्रोश, माथा टेकने पहुंचे शख्स ने की बेअदबी, सख्त कार्रवाई की मांग