भिवानी: कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों के ट्रैक्टर को आज सुबह एक ट्रक ने टक्कर मार दी.इस घटना में एक किसान की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साएं किसानों ने शव को सड़क पर रखकर बैठ गए. जिसकी सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि रात को किसानों का काफिला भिवानी के रास्ते से दिल्ली की ओर जा रहा था. इसी दौरान मूढाल के पास सुबह एक ट्रक ने किसानों की ट्राली को टक्कर मार दी. इस घटना में पंजाब के ख्याली चहला वाली निवासी तनना सिंह की मौत हो गई. वहीं दो किसान गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं इस दौरान किसानों ने शव को पुलिस नहीं लेने दिया. किसान शव को सड़क पर ले कर बैठ गए. किसानो का कहना है कि वो मूढाल को ही दिल्ली बना देंगे.लेकिन यहां से नही जाएंगे. किसान बलजीत सिंह का कहना है कि सुबह 4 बजे एक ट्रक ने ट्राली को टक्कर मार दी. जिसमें एक किसान की मौत हो गई.
वहीं किसानों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. किसानों का कहना है कि हरियाणा सरकार उन्हें रोकने का प्रयास कर रही है. लेकिन वे रुकने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि वो हर हाल में दिल्ली में प्रवेश कर के रहेंगे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली से 10 किलोमीटर दूर टिकरी बॉर्डर पहुंचे किसान, थोड़ी देर में दिल्ली में होंगे दाखिल