ETV Bharat / city

भिवानी में एएसआई देवेंद्र के लिए राष्ट्रपति अवार्ड की मांग

भिवानी में एएसआई देवेंद्र के साहस को अब खूब सम्मान मिल रहा है. लोग विभाग और सरकार से उनकी पदोन्नति और राष्ट्रपति अवार्ड की मांग कर रहे हैं.

Demand for President Award for ASI Devendra in Bhiwani
भिवानी में एएसआई देवेंद्र के लिए राष्ट्रपति अवार्ड की मांग
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 7:13 PM IST

भिवानी: जिले में जाबांज एएसआई देवेंद्र के साहस को अब खूब सम्मान मिल रहा है. लोग एएसआई देवेंद्र की बाहादुरी से प्रभावित होकर उनके साहस को सम्मान दे रहे हैं. साथ ही विभाग और सरकार से उनकी पदोन्नति और राष्ट्रपति अवार्ड की मांग कर रहे हैं.

बता दें कि 23 अगस्त को जहरगिरी गली निवासी 55 वर्षीय महिला अपने बेटे और उसकी बहू के तानों, मारपीट से तंग आकर कुए में छलांग लगा गई थी. जब इसकी सूचना दिनोद गेट चौकी इंचार्ज एएसआई देवेंद्र कुमार को मिली तो उन्होंने कुए पहुंचकर रस्सी की सहयता से महिला को जिंदा बाहर निकाल लिया था.

भिवानी में एएसआई देवेंद्र के लिए राष्ट्रपति अवार्ड की मांग

जिसके बाद एएसआई देवेंद्र को सबसे पहले एसपी भिवानी संगीता कालिया ने सम्मानित किया और उसके बाद नगर विधायक घनश्याम सर्राफ ने उनको सम्मानित किया.वहीं बुधवार को बड़े परिवार और युवा कल्याण संगठन ने एएसआई देवेंद्र कुमार को भिवानी गौरव अवार्ड से सम्मानित किया.

समाज सेवी कमल प्रधान और अजीत ने बताया कि समय के साथ पुलिस की छवी धूमिल हो रही थी. लेकिन देवेंद्र कुमार ने अपनी जान पर खेल कर महिला को कुए से जिंदा निकाल कर इंसानियत की मिशाल कायम की है. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को उन्हें जल्द पदोन्नत करना चाहिए.

एएसआई देवेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें जब महिला के कुएं में गिरने की सूचना मिली तो उन्होंने उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालना करते हुए कुएं में उतरे और महिला को जिंदा बाहर निकाल लिया. उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारी और पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया समय-समय पर उन्हें सेवा सुरक्षा और सहयोग के लिए प्रेरित करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें: थिएटर कमांड जिसके बनते ही भारतीय सेनाएं बन जाएंगी 'बाहुबली'

भिवानी: जिले में जाबांज एएसआई देवेंद्र के साहस को अब खूब सम्मान मिल रहा है. लोग एएसआई देवेंद्र की बाहादुरी से प्रभावित होकर उनके साहस को सम्मान दे रहे हैं. साथ ही विभाग और सरकार से उनकी पदोन्नति और राष्ट्रपति अवार्ड की मांग कर रहे हैं.

बता दें कि 23 अगस्त को जहरगिरी गली निवासी 55 वर्षीय महिला अपने बेटे और उसकी बहू के तानों, मारपीट से तंग आकर कुए में छलांग लगा गई थी. जब इसकी सूचना दिनोद गेट चौकी इंचार्ज एएसआई देवेंद्र कुमार को मिली तो उन्होंने कुए पहुंचकर रस्सी की सहयता से महिला को जिंदा बाहर निकाल लिया था.

भिवानी में एएसआई देवेंद्र के लिए राष्ट्रपति अवार्ड की मांग

जिसके बाद एएसआई देवेंद्र को सबसे पहले एसपी भिवानी संगीता कालिया ने सम्मानित किया और उसके बाद नगर विधायक घनश्याम सर्राफ ने उनको सम्मानित किया.वहीं बुधवार को बड़े परिवार और युवा कल्याण संगठन ने एएसआई देवेंद्र कुमार को भिवानी गौरव अवार्ड से सम्मानित किया.

समाज सेवी कमल प्रधान और अजीत ने बताया कि समय के साथ पुलिस की छवी धूमिल हो रही थी. लेकिन देवेंद्र कुमार ने अपनी जान पर खेल कर महिला को कुए से जिंदा निकाल कर इंसानियत की मिशाल कायम की है. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को उन्हें जल्द पदोन्नत करना चाहिए.

एएसआई देवेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें जब महिला के कुएं में गिरने की सूचना मिली तो उन्होंने उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालना करते हुए कुएं में उतरे और महिला को जिंदा बाहर निकाल लिया. उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारी और पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया समय-समय पर उन्हें सेवा सुरक्षा और सहयोग के लिए प्रेरित करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें: थिएटर कमांड जिसके बनते ही भारतीय सेनाएं बन जाएंगी 'बाहुबली'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.